Barclays Bank Layoffs:  यूके का मल्टीनेशनल बार्कलेज बैंक (Barclays Bank) बड़ी छंटनी की तैयारी में है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक 1 बिलियन पाउंड यानी 1.25 बिलियन डॉलर की कॉस्ट कटिंग के लिए कम से कम 2,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है. बार्कलेज बैंक दुनिया का 10वां सबसे बड़ा बैंक है और इसके 81,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं. बैंक की स्थापना 333 साल पहले 1690 में हुई थी.


क्या भारतीय कर्मचारियों पर पड़ेगा असर


बार्कलेज बैंक (Barclays Bank Layoffs) में बड़े स्तर पर होने वाली छंटनी के खबर के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इसका असर भारत में काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़ेगा? रॉयटर्स की खबर के मुताबिक बार्कलेज बैंक की इस छंटनी का असर मुख्य रूप से ब्रिटिश बैंक ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों पर ही पड़ने वाला है. बैंक के मैनेजर समीक्षा के काम में जुटे हैं और अगर कंपनी अपने प्लान पर आगे बढ़ती है तो कम से कम 1500 से 2000 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है.


1 बिलियन पाउंड खर्च में कटौती का है लक्ष्य


बार्कलेज के सीईओ सीएस वेंकटकृष्णन (C. S. Venkatakrishnan) ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि बैंक आने वाले दिनों में कुल बिलियन पाउंड के खर्च में कटौती की प्लानिंग कर रही है. कटौती का असर सबसे ज्यादा बार्कलेज एग्जीक्यूशन सर्विसेज जिसे BX कहा जाता है उसमें काम करने वाले इंप्लाइज पर पड़ेगा.


रॉयटर्स की खबर के मुताबिक बार्कलेज लंबे वक्त रिटेल और इन्वेस्टमेंट में होने वाले खर्च में कटौती करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए छंटनी का सस्ता भी अपनाया जा रहा है. इसके साथ ही बैंक ने कर्मचारियों के बोनस में भी कटौती की है. बैंक इस छंटनी के जरिए अपना कॉस्ट टू इनकम रेशियो को बेहतर करना चाहती है और यह सीईओ सीएस वेंकटकृष्णन की बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें-


Tata Technologies IPO: टाटा टेक आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका! GMP से मिल रहे बंपर लिस्टिंग के संकेत