Banks will be open on Sunday 31 March 2024: भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लेते हुए रविवार यानी 31 मार्च 2024 को सभी एजेंसी बैंकों को खुला रखने का आदेश दिया है. केंद्रीय बैंक ने इसकी जानकारी बुधवार को दी है. आरबीआई ने बताया कि 31 मार्च 2024 को रविवार होने के बावजूद भी वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के कारण सभी बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे. 


रविवार को क्यों खुले रहेंगे बैंक?


हर साल की तरह 31 मार्च इस फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन है. ऐसे में इस साल के सभी ट्रांजैक्शन इसी वित्त वर्ष में दर्ज होने चाहिए. ऐसे में साल के अंत में होने वाले ट्रांजैक्शन में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए आरबीआई ने यह फैसला लिया है. आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आरबीआई एक्ट के सेक्शन 45 के तहत सभी सरकारी और कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक में 31 मार्च को सामान्य रूप से कामकाज होगा. इसके साथ ही इन बैंकों के खुलने का वक्त सामान्य दिनों की तरह ही रहेगा. इसके साथ ही रात 12 बजे तक एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) का ट्रांजैक्शन किया जाएगा. सरकारी चेक की क्लीयरिंग के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.


इन बैंकों में होगा सामान्य रूप से कामकाज


जिन बैंकों में 31 मार्च को सामान्य रूप से कामकाज होगा इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, IDFC First बैंक, इंडसइंड बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, यस बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, बंधन बैंक, CSB बैंक, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक और डीबीएस बैंक का नाम शामिल है.


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के खुले रहेंगे दफ्तर 


बैंकों के अलावा इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस भी 31 मार्च को खुले रहेंगे. आईटी डिपार्टमेंट से गुड फ्राइडे के साथ-साथ शनिवार और रविवार की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. ऐसे में आईटी विभाग 29, 30 और 31 मार्च तीनों दिन काम करता रहेगा. विभाग ने यह फैसला वित्त वर्ष खत्म होने के कारण लिया है. 


ये भी पढ़ें-


न बर्नार्ड न एलन मस्क, अब इस शख्स के सिर सजा नंबर वन अरबपति का ताज