पूरे देश में पिछले महीने से जारी लोकसभा चुनाव में अभी तक चार चरणों का मतदान हो चुका है. सोमवार 20 मई को कई सीटों पर पांचवें चरण में मतदान होने वाला है. इसके चलते सोमवार को कई शहरों में बैंकों के ब्रांच बंद रहने वाले हैं.


सोमवार को पांचवें चरण का चुनाव


18वें लोकसभा चुनाव को सात चरणों में कराया जा रहा है. पहले दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग हुई. उसके बाद 7 मई को तीसरे और 13 मई को चौथे चरण का मतदान हुआ. अब 20 मई को देश भर की 49 सीटों पर पांचवें चरण में मतदान होगा. जिन सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे, वहां बैंकों के ब्रांच बंद रहने वाले हैं. उससे पहले आज रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद हैं.


इन शहरों में होगी छुट्टी


रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चलते 20 मई को मुंबई, लखनऊ और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे. मई महीने में इससे पहले भी विभिन्न शहरों में तीसरे और चौथे चरण के मतदान के चलते बैंकों की छुट्टी रह चुकी है. कल के मतदान के बाद 25 मई को छठे चरण का मतदान होगा. उस दिन भी कई शहरों में बैंकों की छुट्टी होगी.


छुट्टियों से भरा रहा है यह महीना


मई का यह महीना बैंकों के लिए छुट्टियों से भरा गुजर रहा है. इससे पहले भी इस महीने के दौरान बैंकों की कई छुट्टियां रह चुकी हैं. इस महीने की तो शुरुआत ही छुट्टी के साथ हुई थी. महीने की पहली तारीख यानी 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और श्रमिक दिवस के चलते बैंक बंद रहे थे. उसके बाद 7 मई को तीसरे चरण के मतदान के चलते छुट्टी रही.


8 मई (बुधवार) को रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के मौके पर बंगाल में बैंक बंद रहे. 10 मई को बासव जयंती/अक्षय तृतीया के चलते कर्नाटक में बैंक बंद रहे. 13 मई को लोकसभा आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में बैंकों की छुट्टी रही, जबकि 16 मई को राज्य दिवस के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहे.


मई महीने की अन्य छुट्टियां


मई महीने में अभी बैंकों की कई और छुट्टियां कतार में हैं. इस महीने अभी कम से कम 4 और दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इस महीने की बाकी छुट्टियां इस प्रकार हैं...



  • 20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024- पांचवां चरण- (सोमवार)- महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.

  • 23 मई: बुद्ध पूर्णिमा (गुरुवार)- त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, लखनऊ, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 25 मई: नजरूल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 2024- छठा चरण (चौथा शनिवार)- त्रिपुरा, उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे.

  • 26 मई: महीने के आखिरी रविवार के मौके पर देश भर में बैंक बंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें: क्यों बार-बार शनिवार को खुल रहा है शेयर बाजार? कारण जानकर खुश हो जाएंगे