UPI App Update: यूपीआई से पेमेंट (UPI Payment App) करने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी फोनपे (Phone Pay), गूगल पे (Google pay) और पेटीएम (PayTm) जैसे ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको सावधानी से इसका प्रयोग करना होगा. कोरोना काल में धोखाधड़ी और फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं तो ऑनलाइन पेमेंट करते समय आप सावधान रहें. 


जानें क्या करना चाहिए शेयर?
यूजर्स को अपने फोन नंबर, QR कोड और वर्चुअल पेमेंट एड्रेस को ही सिर्फ किसी और के साथ शेयर करना चाहिए. इसके अलावा अपने यूपीआई अकाउंट से जुड़ी किसी और चीज को कभी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. 


किसी अन्य ऐप को न दें एक्सिस
आप अपने यूपीआई अकाउंट का एक्सेस किसी भी पेमेंट ऐप या फिर किसी बैंक ऐप को न दे. इसके अलावा पासवर्ड को भी स्ट्रॉन्ग रखें, जिससे कि कोई उसको हैक न कर सके. 


समय-समय पर बदलें पिन
यूपीआई का पिन सबसे ज्यादा जरूरी होता है तो आपको अपने पिन को समय-समय पर बदलता रहना चाहिए. इसके अलावा इस पिन को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए. अगर किसी को आपका पिन पता चल जाता है तो उसको तुरंत बदल दें. 


रिसीवर को कर लें वेरिफाई
इसके अलावा पैसा ट्रांसफर करते समय आप जिसको पैसा दे रहे हैं उसकी पहचान भी कर लें, जिससे कि पैसा किसी गलत खाते में न पहुंच जाए. 


App को रखें अपडेट
इसके अलावा आपको अपने यूपीआई ऐप को अपडेट रखना भी जरूरी है और जब भी आपके पास में अपडेट कराने का नोटिफिकेशन आए तो उसको इग्नोर न करें. बता दें इन अपडेट्स में कई तरह के बग फिक्सेस और सिक्योरिटी पैच देखने को मिलते हैं जोकि आपके ट्रांजेक्शन को सेफ बनाते हैं.