Bank rules change November 2025: 1 नवंबर 2025 से बैंकिग और वित्तीय क्षेत्र के नियमों में कई बदलाव हो रहे है. जिनका असर बैंक ग्राहकों, सरकारी कर्मचारिओं और वित्तीय सेवाओं का लाभ लेने वाले लोगों पर होगा. भारत में लगभग हर व्यक्ति किसी ना किसी तरह से इन सेवाओं से जुड़ा होता है.  इन बदलावों में मुख्य रुप से बैंक खातों के लिए मल्टीपल नॉमिनेशन, एसबीआई कार्ड फीस और पेंशनर्स से संबंधित बदलाव किए गए है.

Continues below advertisement

पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र की तारीख

केंद्र और राज्य सरकार के सभी पेंशनधारियों को 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा. ताकि, उनका पेंशन किसी भी तरह से बाधित ना हो. वहीं, सरकार ने 80 वर्ष से अधिक के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने कि तिथि 1 अक्टूबर से ही शुरु कर दी है.

Continues below advertisement

सरकार की ओर से सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है कि, वे अस्पताल में गंभीर बीमारी से जूझ रहे पेंशनर्स और शाखा आने में असमर्थ पेंशनधारियों को विशेष सुविधा दे. इसके तहत बैंक उनसे मिलकर उनका जीवन प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करे.

बैंक अकाउंट और लॉकर के बदले नियम

आज से आप अपने खाता के लिए 4 लोगों को नॉमिनी रख सकते है. साथ ही आप यह भी तय कर सकते है कि, इन चारों में से किस-किस व्यक्ति को कितना हिस्सा मिलेगा. उदाहरण के लिए आप अपनी बैंक जमा राशि पर 4 लोगों को नॉमिनी बनाते है और तय करते हैं कि, प्रत्येक को 25-25 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी. इससे पहले आप एक या दो ही नॉमिनी रख सकते थे.

वहीं आज से बैंक लॉकर के लिए क्रमिक नामांकन (Sequential Nomination) के तहत आप लॉकर की सुविधा ले सकते हैं. जिसे आप तय कर सकते हैं कि, आपके लॉकर का एक्सेस सबसे पहले किसके पास होगा. सरकार का मानना हैं कि, इससे विवाद और क्लेम में होने वाली देरी को कम किया जा सकेगा. 

पेंशन स्कीम में बदलाव की तारीख

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्विच करने की आखिरी तारीख में बदलाव किया है. कर्मचारी अब, 30 नवंबर 2025 तक पेंशन स्कीम में स्विच कर सकते है. 

यह भी पढ़ें: 105 अरब के घाटे में फंसी एयरलाइंस कंपनियां, क्या बढ़ने वाले हैं टिकट का दाम