Bank Strike: अगले महीने फरवरी (February) में दो दिन बैंकों में हड़ताल (Bank Strike) रहने वाली है. आने वाली 23 और 24 फरवरी को बैंकों में स्ट्राइक रहेगी जिससे एक बार फिर लोगों को बैंकिंग कामकाज कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
CTU- AIBEA रहेंगे हड़ताल में शामिल23 और 24 फरवरी को एक बार फिर हड़ताल के लिए बैंककर्मी तैयार हैं. दरअसल हड़ताल के लिए सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (CTU) और अन्य संगठनों ने हां भर दी है. इस हड़ताल में देश भर के सभी सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे, ऐसा माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) की केन्द्रीय कमेटी ने भी इस हड़ताल में शामिल होने का फैसला कर लिया है.
हड़ताल से जुड़ी अन्य जानकारी जल्द सामने आएगी23 और 24 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल से जुड़ी और जानकारी सामने आने का इंतजार है. माना जा रहा है कि इसे रोकने के लिए सरकार की तरफ से कदम उठाए जाएंगे और अगर ये सफल होते हैं या बैंक यूनियनों का रुख नरम होता है तो हड़ताल रद्द हो सकती है या टल भी सकती है.
16-17 दिसंबर को भी रही थी बैंकों में हड़तालअभी बीते महीने दिसंबर की 16 और 17 तारीख को बैंकों में हड़ताल रही और इससे करोड़ों रुपये का कामकाज प्रभावित हुआ था. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लाखों कर्मचारी सरकार द्वारा बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में स्ट्राइक पर थे. 16 और 17 दिसंबर 2021 को बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के विरोध में हड़ताल की गई थी. बैंक हड़ताल के असर से SBI, PNB, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और RBL बैंक के कामकाज में दिक्कतें आई थीं.
सरकार ने बैंकिंग अधिनियम विधेयक, 2021 को संसद के मौजूदा सत्र के दौरान पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है. इसे देखते हुए यूएफबीयू ने निजीकरण के कदम का विरोध करने का फैसला किया था और हड़ताल बुलाई थी.
ये भी पढ़ें
इमरजेंसी में पैसे की है जरूरत तो एक घंटे में मिलेगी 1 लाख रुपये तक की रकम, जानें आपके काम की खबर
PNB के ग्राहक हो जाएं खुश, वीडियो कॉल से लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करना है मुमकिन- जानें प्रोसेस