Bank Opening Time have been Changed: अगर आज आप किसी जरूरी काम को निपटने के लिए बैंक जाने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. आज से आपको बैंक के काम निपटाने के लिए एक 1 घंटा ज्यादा समय मिलेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने 18 अप्रैल से बैंकों के खुलने समय में बड़ा बदलाव किया है. अब बैंक खुलने के समय 10 बजे के जगह 9 बजे कर दिया गया है.

Continues below advertisement

केंद्रीय बैंक ने यह फैसला 4 दिन बैंक बंद रहने के बाद लिया है. आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक ने बैंकों को खोलने के समय में बदलाव किया है लेकिन, उन्हें बंद करने के समय में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. बैंक अपने समय से यानी 5 बजे ही बंद होंगे. इससे ग्राहकों को बैंक में काम करवाने का एक घंटा ज्यादा मिलेगा. RBI का यह नया नियम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 7 सरकारी और 20 प्राइवेट बैंकों पर लागू होगा.

एटीएम से जल्द शुरू होगा यह ट्रांजैक्शनATM ट्रांजैक्शन की सुविधा में RBI बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. ग्राहकों को जल्द बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी. एटीएम द्वारा कार्डलेस ट्रांजैक्शन का लाभ मिलेगा.

Continues below advertisement

ग्राहक यूपीआई के जरिए भी एटीएम मशीन (ATM Machine) से पैसे निकाल पाएंगे. दरअसल, रिजर्व बैंक का यह मानना है कि यूपीआई के जरिए एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा से फ्रॉड की हो रही घटनाओं में कमी आएगी. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति अपना एटीएम कार्ड घर पर भूल जाता है तो ऐसी स्थिति में भी वह पैसे निकाल पाएगा.

ये भी पढ़ें-

Property Tips: बिल्डर फ्लैट का पजेशन देने में कर रहा है देरी! जानें बायर्स के अधिकार

New Business Idea: 2 लाख रुपये में शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई