Bank of Maharashtra MCLR Costly: अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के ग्राहक हैं तो आपके लिए चिंता की खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (MCLR) में 0.20 फीसदी या 20 बेसिस पॉइंट का इजाफा कर दिया है. इस संशोधन में बैंक के एमसीएलआर बेंचमार्क से जुड़े कर्ज महंगे हो जायेंगे. बैंक की बढ़ी हुई एमसीएलआर दरें आज से लागू भी हो गई हैं. 


जानें बैंक ने कितना बढ़ा दिया है एमसीएलआर-अब कितना हो गया
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की सोमवार (आज) से एक साल की एमसीएलआर दर 7.80 फीसदी हो गई है जो कि पहले यह 7.60 फीसदी थी. एक साल की एमसीएलआर के आधार पर ही कार लोन, पर्सनल लोन और होम लोन की ब्याज दरें तय की जाती हैं. इसका अर्थ साफ है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें बढ़ने वाली हैं और आपकी ईएमआई में भी इससे इजाफा हो जाएगा. 


छह महीने तक की एमसीएलआर को जानें
एक दिन से लेकर छह महीने की एमसीएलआर को भी 0.20 फीसदी बढ़ाकर 7.50 फीसदी से 7.70 फीसदी के बीच का कर दिया गया है. बैंक के अलग-अलग टेन्योर के कर्ज पर ये बढ़ी हुई दरें लागू होंगी. 


रिजर्व बैंक के फैसले के मुताबिक ही बढ़ी हैं दरें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने कर्ज की दरों को बढ़ाने का फैसला आरबीआई के रेपो रेट की दरें बढ़ाने के बाद लिया है जो कि 30 सितंबर को मौद्रिक नीति समिति के फैसलों में देखा गया. 30 सितंबर को अपनी पिछली क्रेडिट पॉलिसी में RBI ने रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी करते हुए इसे 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है. 5 महीने में अब तक रेपो रेट में 1.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें


Cryptocurrency: क्रिप्टो के बाजार में गिरावट, बिटकॉइन फिर 20 हजार डॉलर के नीचे


Gaming: ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के रेगुलेशन के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, कई मंत्रालयों के बीच इस हफ्ते मीटिंग संभव