नई दिल्लीः बैंक आफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने अपनी फंड्स मार्जिनल कोस्ट बेस्‍ड लोन रेट (एमसीएलआर) में 0.45% तक कटौती की दी है. ये नई दरें आज से यानि 7 जनवरी से प्रभावी होंगी.


आपको बता दें, बैंक आफ महाराष्ट्र ने एक साल की एमसीएलआर को 8.25 फीसदी कर दिया है, पहले ये रेट 8.40 फीसदी था. एक दिन की एमसीएलआर को 7.60 फीसदी कर दिया है, पहले ये दर 8.05 फीसदी थी.


वहीं न्यू एमसीएलआर में भी बदलाव किए गए हैं. एक महीने की नई एमसीएलआर पर 7.70 फीसदी और तीन महीने की नई एमसीएलआर पर 7.75 फीसदी लोन रेट होगा.


इतना ही नहीं, बीओएम ने अपनी आधार दर में भी बदलाव किया है. हालांकि ये बदलाव दर 0.10 फीसदी ही है, संशोधने के बाद अब आधार दर 9.40 फीसदी हो गई है.


आपको बता दें, पिछले सप्ताह होम लोन कंपनी एचडीएफसी ने भी अपने बेंचमार्क लोन रेट में 0.05 फीसदी की कटौती की है.


ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.