Bank of Baroda FD Rates Hike: देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of India) ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने अपने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने अपने अलग-अलग अवधि की एफडी (FD Rates) पर 20 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.20% का इजाफा किया है. यह नई दरें 13 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल (Inflation Rate) करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) लगातार अपनी रेपो रेट में इजाफा कर रहा है. मई, जून और अगस्त के महीने में कुल केंद्रीय बैंक ने 1.50% का इजाफा किया है.


आरबीआई (RBI) द्वारा लगातार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी का सीधा असर बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाली डिपॉजिट स्कीम (Deposit Scheme) की ब्याज दरों में दिख रहा है. पिछले कुछ महीनों में कई बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स (Fixed Deposit Scheme) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसके साथ ही लोन पर भी अब लोगों को ज्यादा ब्याज दर चुकाना पड़ रहा है. इससे ग्राहकों पर ईएमआई (EMI) का बोझ भी बढ़ रहा है. बढ़ते रेपो रेट को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी एफडी रेट्स (Bank of Baroda FD Rates Hike) में इजाफा किया है. बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.00% से लेकर 5.50% ब्याज दर ऑफर करता है. अगर आप भी बैंक में एफडी करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको इसके ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलने वाला ब्याज दर-



  • 7-14 दिन की एफडी-3.00%

  • 15-45 दिन की एफडी-3.00%

  • 46-90 दिन की एफडी-4.00%

  • 91-180 दिन की एफडी-4.00%

  • 181-270 दिन की एफडी-4.65%

  • 271-1 साल से कम की एफडी-4.65%

  • 1 साल की एफडी-5.50%

  • 1 से 400 दिन की एफडी-5.50%

  • 400 दिन से लेकर 2 साल तक-5.50%

  • 2 से 3 साल की एफडी-5.55%

  • 3 से 5 साल की एफडी-5.65%

  • 5 से 10 साल की एफडी-5.65%


बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम पर मिल रहा यह ब्याज दर-
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने आजादी के 75 साल पूरी होने पर एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का नाम है बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम (Baroda Tiranga Deposit Scheme). इस स्कीम के तहत 444 दिन की अवधि पर देश के सामान्य नागरिकों को बैंक 5.75% का ब्याज दर ऑफर कर रही है. इसके अलावा 555 दिन की अवधि की एफडी पर 6.00% ब्याज दर सामान्य नागरिकों को ऑफर किया जा रहा है. 444 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजन को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50% ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जाता है. ऐसे में इस अवधि की एफडी पर 6.25% ब्याज दर मिलता है. वहीं 555 दिन की अवधि की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 6.50% का ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है.


कई बैंकों ने बढ़ाया एफडी रेट्स-
रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी का सीधा असर बैंक की एफडी रेट्स पर पड़ रहा है. पिछले कुछ समय में कई बैंकों जैसे एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है. एक्सिस बैंक ने अपनी 2 करोड़ से कम की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. यह नई दरें 9 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल डीजल के दाम पर आज मिली राहत या बढ़ गए दाम? चेक करें अपने शहर में रेट


Expressway News: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे बदलेगा किस्मत, इन इलाकों के प्लॉट और प्रॉपर्टी के दामों में इजाफा होने की है उम्मीद!