Mega E-Auction: अगर आपका भी सस्ता घर खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) आपके लिए खास मौका लेकर आ रहा है, जिसमें आप लैंड, कॉमर्शियल प्रापर्टी समेत कई तरह की जमीन सस्ते में खरीद सकते हैं. 

BoB ने किया ट्वीटबैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में इस ऑक्शन के बारे में जानकारी दी है. बीओबी ने ट्वीट में लिखा है कि अब ड्रीम प्रॉपर्टी होगी अपनी. बैंक ऑफ बड़ौदा मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लें और अपने सपनों को पूरा करें. 

17 जून को होगा ऑक्शनआपको बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. यह ऑक्शन 17 जून को आयोजित होगा. इसमें कोई भी बोली लगा सकता है. 

किस तरह की प्रॉपर्टी के लिए लगा सकते हैं बोली?इस ऑक्शन में आपको फ्लैट, हाउस, ऑफिस स्पेस, लैंड या प्लॉट और इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं. 

SARFAESI एक्ट के तहत होगा ऑक्शनबैंक ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि यह ऑक्शन SARFAESI Act के तहत किया जाएगा. यह पूरी तरह से ट्रासपेरेंट होगा तो कोई भी इसमें भाग ले सकते हैं. 

चेक कर सकते हैं ऑफिशियल लिंक इस ऑक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.bankofbaroda.in/e-auction पर विजिट कर सकते हैं. 

कौन सी प्रापर्टी का होता है ऑक्शन?आपको बता दें बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं, लेकिन किन्ही कारणों से वह अपना लोन नहीं चुका पाते हैं तो उन सभी लोगों की जमीन को या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है. बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.

यह भी पढ़ें:Indian Railways: यूपी-बिहार जानें वालों के लिए जरूरी खबर, 15 जून से 5 जुलाई के बीच का है टिकट, तो फटाफट चेक करें ये लिस्ट

Petrol-Diesel की कीमतों में लगातार राहत जारी, जल्दी से चेक करें शनिवार के रेट्स