Bank Holidays In October 2022 : देश में अक्टूबर के महीने में फेस्टिव सीजन (Festive Season) के कारण महीने के पहले हिस्से में कई दिन बैंक बंद रहे हैं. इस महीने के आधे से अधिक दिन बीत चुके हैं. इसमें 1 अक्टूबर को अर्धवार्षिक क्लोजिंग, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व 5 अक्टूबर को विजयदशमी का त्योहार मनाया गया था. साथ ही कई क्षेत्रीय त्योहारो के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. साथ ही दूसरा शनिवार और 2 रविवार पर साप्ताहिक अवकाश रहा है.
18 से 31 तक देखें कब बंद रहेगी बैंक अक्टूबर महीने के अब बाकी बचे दिनों में भी कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें साप्ताहिक अवकाश और अलग-अलग राज्यों के रीजनल त्योहार आदि शामिल हैं. साथ ही दीवाली और काली पूजा जैसे पर्व में अधिकांश राज्यों में छुट्टी होगी. इसलिए अगर आप बैंक संबंधी कोई काम निपटाना चाह रहे हैं तो पहले यहां छुट्टियों की लिस्ट देख लें और फिर उसके अनुसार, बैंक के लिए निकलें. अब अक्टूबर में कुल 9 दिन बैंक हॉलीडे रहेगा. इसमें रीजनल त्योहार शामिल हैं. इनमें से केवल 4 दिन पूरे देश में बैंको का काम काज ठप्प रहेगा.
देखें पूरी लिस्ट
18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)22 अक्टूबर – चौथा शनिवार23 अक्टूबर – रविवार24 अक्टूबर – काली पूजा/दीवाली/नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)27 अक्टूबर – भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चक्कूबा(गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)30 अक्टूबर – रविवार31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, झारखंड और बिहार में अवकाश रहेगा)
ऑनलाइन बैंकिंग का उठाएं लाभबैंकों में लंबी छुट्टियां होने के कारण कस्टमर्स को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए बैंकिंग की ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी. मोबाइल और नेट बैंकिंग से आप अपने बहुत से जरूरी काम आसानी से निपटा पाएंगे. हीं कैश निकालने के लिए आप एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
PM Kisan Yojana: अगर ई-केवाईसी के बाद भी खाते में नहीं आई किस्त, तो इन नंबरों पर करें फोन