Bank Holidays in June 2022: मई का महीना खत्म होने वाला है. ऐनया महीना शुरू होने के साथ ही आरबीआई (RBI) ने जून के महीने के छुट्टियों की सूची (Holiday List) जारी कर दी है. ऐसे में अगर आपको जून के महीने में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम हैं तो पूरी लिस्ट अच्छी (June Bank Holiday List 2022) तरह से जांच लें. कई बार हमें बैंक से संबंधित जरूरी काम पड़ जाता है. लेकिन, उस दिन छुट्टी रहती है तो हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.


इस परेशानी से बचने के लिए महीना शुरू होने से पहले ही बैंक हॉलिडे लिस्ट अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए. इससे बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आरबीआई अपने महीने की छुट्टियों की लिस्ट में राज्यों के त्योहारों के अनुसार अवकाश को भी शामिल करता है. हम आपको इस महीने शनिवार, रविवार के अलावा राज्यों में पड़ने वाली कुछ स्पेशल छुट्टियों के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं कि जून के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे (Bank Holidays in June 2022)-


जून 2022 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-



  • 2 जून- महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस - हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना में रहेगा अवकाश

  • 3 जून- श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस - (इस दिन केवल पंजाब में अवकाश रहेगा)

  • 5 जून- रविवार

  • 11 जून- दूसरा शनिवार

  • 12 जून- रविवार

  • 14 जून- पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती- ओडिशा,हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में रहेगा अवकाश

  • 15 जून- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन - ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में रहेगा अवकाश

  • 19 जून- रविवार

  • 22 जून- खारची पूजा- केवल त्रिपुरा में रहेगा अवकाश

  • 25 जून- चौथा शनिवार

  • 26 जून- रविवार

  • 30 जून- रेमना नी- केवल मिजोरम में रहेगा अवकाश


कुल 12 दिन बैंक अलग-अलग राज्यों में रहेंगे बंद
RBI की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, बैंक अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और जयंती को देखते हुए कुल 12 दिन की छुट्टियां हैं. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल है. वहीं यूपी, बिहार आदि जैसे राज्यों में इस महीने ज्यादा छुट्टी नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Inflation Likely To Come Down: आने वाले दिनों में कम हो सकती है महंगाई, टल सकता है महंगे कर्ज का खतरा!


Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान में खुले भारतीय शेयर बाजार