कुछ ही दिनों में साल का चौथा महीना अप्रैल शुरू होने वाला है. अप्रैल के महीने की शुरुआत के साथ ही नये वित्त वर्ष 2022-2023 का आगाज हो जाएगा. अप्रैल के महीने में बैंक में कई दिनों की छुट्टियां रहने वाली है. अगले महीने दूसरा शनिवार और रविवार समेत अंबेडकर जयंती, बैसाखी, बाबू जगजीवन राम की जयंती, गुड फ्राइडे, बिहू आदि त्योहारों पर बैंक में छुट्टी रहेगी.
हर राज्य के त्योहारों के अनुसार मिलेगा हॉलिडेअप्रैल के महीने में अलग-अलग राज्यों में कुल 15 दिन तक बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार दूसरा और चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 15 दिन बैंक में छुट्टी रहेगी. हर राज्य में छुट्टी की लिस्ट अलग-अलग (Bank Holidays in April 2022) रहेगी. आपको बता दें कि हर राज्य में हॉलिडे की लिस्ट अलग-अलग रहती है. हर राज्य में अवकाश की लिस्ट उस राज्य के त्योहारों के अनुसार तय की जाती है तो चलिए हम आपको सभी राज्यों में अप्रैल के महीने में अलग-अलग छुट्टियों की लिस्ट के बारे में बताते हैं-
अप्रैल के बैंक हॉलिडे की लिस्ट-1 अप्रैल- बैंक की सालाना क्लोजिंग पर सभी बैंक में ग्राहकों को सेवाएं नहीं दी जाएगी. (लगभग पूरे देश के बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे).2 अप्रैल- गुड़ी पड़वा/ चैत्र नवरात्रि का पहला दिन/ सजिबू नोंगमपांबा/तेलुगू न्यू ईयर (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद,मुंबई, नागपुर, गोवा, जम्मू, श्रीनगर, इंफाल, बेलापुर).3 अप्रैल - पहला रविवार.4 अप्रैल- सरहुल (रांची में छुट्टी).5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम जयंती (हैदराबाद में छुट्टी).9 अप्रैल- दूसरा शनिवार.10 अप्रैल- रविवार.14 अप्रैल- डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/ वैशाखी/ बिहू/ चैरोबामहावीर जयंती (शिमला और शिलांग को छोड़कर सभी जगह बैंक में छुट्टी).15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/ हिमाचल दिवस/ बोहाग बिहू/ बंगाली नववर्ष (जम्मू,श्रीनगर और जयपुर को छोड़कर सभी जगह बैंक की छुट्टी रहेगी).16 अप्रैल- बोहाग बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी).17 अप्रैल- रविवार21 अप्रैल- गुड़िया पूजा (अगरतला में छुट्टी).23 अप्रैल- चौथा शनिवार25 अप्रैल- रविवार29 अप्रैल- जमात-उल-विदा/शब-ई-कद्र (जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे).
ये भी पढ़ें-
PM Awas Yojana के नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इन आवंटित घरों को किया जाएगा रद्द