Bank Holidays List: दो दिन बाद नया महीना शुरू होने वाला है तो अगर नए फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने में आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप उससे पहले जान लें कि महीने के शुरू में यानी 5 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. 1 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक अलग-अलग शहरों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 


बैंक जाने से पहले चेक करें छुट्टियां
अगर आपको अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप छुट्टियों की लिस्ट पहले ही चेक कर लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट हर महीने जारी की जाती है. इसमें राज्य के हिसाब से अलग-अलग दिन छुट्टी होती है. 


RBI जारी करता है लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया साल की शुरुआत में ही 12 महीनों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.


1 से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays List April 2022)
1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद।
2 अप्रैल – गुड़ी पाड़वा/ उगादी फेस्टिवल/ नवरात्रि का पहला दिन/ तेलुगू नववर्ष/ सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा) की वजह से बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) की वजह से बैंक बंद रहेंगे
4 अप्रैल – सरिहुल की वजह से रांची में बैंक बंद 
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन की वजह से हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे


अप्रैल में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगर पूरे अप्रैल महीने की बात करें तो अप्रैल में कुल 15 दिन बैंकों में काम नहीं होगा. आपको बता दें बैंक की छुट्टियों की लिस्ट में शनिवार और रविवार के अवकाश भी शामिल हैं. इसके अलावा राज्यों के त्योहार भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: 
Hariom Pipes IPO: कमाई का मौका, आज खुल गया एक और IPO, सिर्फ 14,111 रुपये लगाकर कमाएं मुनाफा!


HDFC Bank ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब 30 सितंबर तक FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, फटाफट चेक करें रेट्स