Bank Holiday on Lok Sabha Elections on 19 April 2024: भारत में कल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. ऐसे में जिन राज्यों में कल वोट डाले जाएंगे वहां बैंकों में अवकाश रहने वाला है. कल से देश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. ऐसे में कई राज्यों ने पहले ही पेड या पब्लिक हॉलिडे की घोषणा कर दी है. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अपनी छुट्टी की लिस्ट को अपडेट कर दिया है. कल केवल उन ही राज्यों में बैंक बंद रहेंगे जहां पहले चरण की वोटिंग है. बाकी शहरों और राज्यों में बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे.


19 अप्रैल को इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद-


19 अप्रैल 2024 को देश के कई राज्यों में लोकसभा 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग होने वाली है. इसके अलावा कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग होगी. कल लोकसभा 2024 के चुनाव, अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव, तमिलनाडु विधान सभा के लिए कन्याकुमारी जिले के विलावानकोड निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव होना है. इस कारण कल अगरतला, आइजोल, चेन्नई, देहरादून, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और शिलांग में बैंक बंद रहने वाले हैं. उत्तराखंड सरकार ने पहले ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए 19 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया था.


7 चरण में होना है लोकसभा चुनाव-


लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में होना है. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरे चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई को, पांचवें चरण 20 मई को, छठा चरण 25 मई और सातवें और अंतिम चरण 1 जून 2024 को होगा. लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.


अप्रैल 2024 को इस-इस दिन रहेगी छुट्टी-



  • 20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 21 अप्रैल 2024- रविवार की वजह से पूरे बैंक बंद रहेंगे.

  • 26 अप्रैल 2024- लोकसभा चुनावों के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.

  • 27 अप्रैल 2024- चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 28 अप्रैल 2024- रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.


ऑनलाइन निपटाएं काम


बैंक एक बेहद जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में बैंकों में अवकाश होने पर ग्राहकों को असुविधा होती है.अगर आपको बैंक हॉलिडे के दिन एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा यूपीआई के जरिए भी पैसे एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसके अलावा कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: सोने के भाव में मामूली तेजी, चांदी की चमक भी बढ़ी, जानें आपके शहर के ताजा भाव