प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू होने के बाद से लगभग देश के हर परिवार के पास खुद का बैंक अकाउंट हो गया है. कई लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक खाते भी होते हैं. ऐसे में जरूरत के अनुसार कई लोग बैंक खाते के साथ इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि की सुविधा भी ले लेते हैं. बैंक में आप करंट या सेविंग में से कोई भी अकाउंट खोल सकते हैं. बैंक में खाता होने से हमारा काम आसान हो जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि आपकी कुछ गलतियों के कारण अपने बैंक अकाउंट को बंद भी किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं उन कारणों के कारण बैंक किसी व्यक्ति के खाते को बंद कर सकता हैं-

1. खाते में दो साल तक किसी तरह का ट्रांजैक्शन न होने की स्थिति मेंआपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार अगर किसी बैंक खाते में (चाहें वह सेविंग हो या करंट) में किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है तो उस खाते को Inactive अकाउंट मान ल्या जाता है. इस तरह के खाते को इनऑपरेटिव लिस्ट में बैंक डाल देता है. इस तरह के खाते पर जमा पैसों पर किसी तरह का ब्याज नहीं मिलता है.

2. बैंक अकाउंट में KYC न अपडेट कराने परअगर ग्राहक अपने खाते पर KYC अपडेट नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में खाते को बंद किया जा सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार हर अकाउंट होल्डर को हर तीन साल में एक बाक केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है. ऐसा न करने पर बैंक खाताधारक के खाते को फ्रीज कर सकता है. ऐसी स्थिति में आप अपनी बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

3. बिना किसी प्रूफ के खाते में पैसे आने परअगर किसी खाताधारक के अकाउंट में बिना किसी सोर्स की सही जानकारी के बड़े अमाउंट में पैसे आ जाते हैं तो ऐसी स्थिति में अकाउंट होल्डर को फ्रिज किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर किसी के अकाउंट में अचानक 10 करोड़ रुपये आ जाते हैं जिसके सोर्स की सही जानकारी उसके पास नहीं है. तो ऐसी स्थिति में बैंक के पास यह अधिकार है कि वह इस तरह के खाते को फ्रिज कर दें.

4. किसी तरह के गलत संदिग्ध या गलत ट्रांजैक्शन होने परकिसी खाताधारक के अकाउंट से किसी तरह के फ्रॉड को अंजाम दिया गया हो या किसी विदेशी अकाउंट से उसके खाते में पैसे आने तो इस तरह के स्थिति में खाते को फ्रीज करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

Credit Card को अपग्रेड कराने से पहले जान लें यह जरूरी बातें, बाद में फायदे में रहेंगे आप!

आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने की सीमा UIDAI ने तय की, जानें कितनी बार नाम कर सकते हैं चेंज