Bandhan Bank Interest Rates Hike : बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने अपने डिपॉजिटर्स को सौगात देने का ऐलान कर दिया है. प्राइवेट क्षेत्र के इस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) दोनों पर ही ब्याज दरें बढ़ा दी है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक में जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया गया हैं. मालूम हो कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में बढ़ोत्तरी शुरू की है. 


नई दरें आज से लागू 
बंधन बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD और सेविंग्स अकाउंट के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. ये नई दरें 22 अगस्त, 2022 से लागू हो गई हैं. बंधन बैंक अब सेविंग्स अकाउंट पर अधिकतम 6.25 फीसदी और एफडी पर अधिकतम 7.00 फीसदी और वरिष्ठ के लिए 7.50 फीसदी की ब्याज देगी.


सेविंग्स अकाउंट पर बढ़ा रेट्स
आपको बता दे कि इस बैंक में अब 1 लाख रुपये तक के सेविंग्स अकाउंट के डेली बैलेंस पर 3.00 फीसदी और 1 लाख और 10 लाख रुपये तक के सेविंग्स अकाउंट के डेली बैलेंस पर 6.00 फीसदी की ब्याज दर मिलेगा. सेविंग्स अकाउंट में 10 लाख से 2 करोड़ रुपये के डेली बैलेंस पर अब 6.25 फीसदी की ब्याज दर मिलेगा.


देखें एफडी पर रेट्स



  • बंधन बैंक 7 दिनों से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी ब्याज दर देना जारी रखेगा. 

  • बैंक जो 31 दिनों से लेकर 2 महीने से कम की एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज दर देगा. 

  • 2 महीने से लेकर 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी अभी भी 4.50 फीसदी की ब्याज दर दी जाएगी. 

  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 0.75 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब 7 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

  • बंधन बैंक ने 2 साल से लेकर 5 से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दरों को 0.50 फीसदी बढ़ाकर 7 फीसदी किया है. 

  • बंधन बैंक ने 5 से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 5.60 फीसदी रखा है.


ये बैंक बढ़ा चुके रेट्स


हाल ही में RBI ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी किया हैं. ये सिलसिला आरबीआई (RBI) के रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हो गया हैं. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), फेडरल बैंक (Federal Bank), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) आदि अपनी एफडी दरों में इजाफा कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें


Credit Card Benefits: क्रेडिट कार्ड के वो छुपे हुए बेनेफिट्स जानें जिनका आपको नहीं है पता


Paytm Stock Price Up: पेटीएम के शेयरों में उछाल, विजय शेखर के बतौर MD, सीईओ फिर से नियुक्ति के चलते आई तेजी