Fixed Deposit Rates: भारत समेत पूरी दुनिया में महंगाई ने आम लोगों (Inflation in India) की कमर तोड़ रखी है. ऐसे में दुनियाभर के सेंट्रल बैंक अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. भारत में भी रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मई से अब तक कई बार अपनी रेपो रेट में इजाफा किया है. रेपो रेट 4.00 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी तक पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी का असर बैंकों के ग्राहकों पर पड़ रहा है. पिछले कुछ महीनों में कई बैंकों ने अपने डिपॉजिट्स रेट्स जैसे एफडी रेट्स (FD Rates), सेविंग अकाउंट (Saving Account), आरडी रेट्स (RD Rates) आदि में कई बार इजाफा किया है.


हाल ही में देश में प्राइवेट सेक्टर के दो बैंकों ने अपनी बल्क एफडी रेट्स में बढ़ोतरी किया है. यह बैंक है बंधन बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक. इन दोनों बैंकों ने अपने बल्क एफडी यानी 2 करोड़ से अधिक के डिपॉजिट्स पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. अगर आप इन दोनों बैंकों में एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.


बंधन बैंक में 2 करोड़ से अधिक के डिपॉजिट्स पर मिल रहा इतना इंटरेस्ट-
बंधन बैंक (Bandhan Bank FD Rates) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने 2 करोड़ से अधिक पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. नई दरें 24 नवंबर 2022 को लागू हो चुकी हैं. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.25 फीसदी से लेकर 5.00 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर आप भी बैंक में 2 से 10 करोड़ तक की एफडी करने का सोच रहे हैं तो हम आपको लेटेस्ट रेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.



  • 7 से 15 दिन की एफडी-3.25 फीसदी

  • 16 से 28 दिन की एफडी- 3.25 फीसदी

  • 29 से 90 दिन की एफडी-5.40 फीसदी

  • 91 दिन से 364 दिन की एफडी- 6.00 फीसदी

  • 365 और 366 दिन की एफडी- 7.25 फीसदी

  • 367 दिन से 15 महीने तक की एफडी- 7.25 फीसदी

  • 15 महीने से 5 साल तक की एफडी-6.15 फीसदी

  • 5 से 10 साल तक की एफडी-5.00 फीसदी


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 2 करोड़ से अधिक के डिपॉजिट्स पर मिल रहा इतना इंटरेस्ट-
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank FD Rates) ने अपने ग्राहकों को 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया था. नई दरें 23 नवंबर 2022 को लागू हो चुकी है. बैंक 7 दिन की एफडी से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 5.30 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर आप भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 2 से 5 करोड़ तक की एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको लेटेस्ट ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं.



  • 7 से 35 दिन तक की एफडी-5.30 फीसदी

  • 36 से 45 दिन तक की एफडी-5.55 फीसदी

  • 46 से 60 दिन तक की एफडी-5.65 फीसदी

  • 61 से 91 दिन की एफडी-6.20 फीसदी

  • 92 से 180 दिन की एफडी-6.85 फीसदी

  • 181 से 270 दिन की एफडी-6.95 फीसदी

  • 271 से 365 दिन तक की एफडी-7.30 फीसदी

  • 366 दिन से 399 दिन की एफडी-7.55 फीसदी

  • 400 दिन से 731 दिन की एफडी- 7.40 फीसदी

  • 732 दिन से 1095 दिन की एफडी-7.35 फीसदी

  • 3 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी-7.25 फीसदी


इन बैंकों ने भी बढ़ाया ब्याज दर
बंधन बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के अलावा कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है. यह बैंक है स्टेट बैंक (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) , एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas), यूनियन बैंक (Union Bank), आरबीएल बैंक (RBL Bank) जैसे कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में इजाफा किया है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस, जानें महानगरों में क्या है दाम