Balaji Amines Share Price: स्टॉक मार्केट के एक शेयर में आज भारी बिकावली की स्थिति देखी गई. एक खरब के मिलते हुए धड़ल्ले से निवेशकों ने शेयर बेचना शुरू किया, जिसका नतीजा ये रहा कि कंपनी का शेयर भाव 15 फीसदी गिर गए. तेजी से गिरने वाला ये स्टॉक Balaji Amines कंपनी का है. 

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शनिवार को Balaji Amines के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हेमंत रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया था. कंपनी ने बताया कि हेमंत रेड्डी ने ये इस्तीफा सब्सिडियरी कंपनी बालाजी स्पेशियल्टी केमिकल लिमिटेड पर फोकस रहने के लिए इस्तीफा दे दिया था. सोमवार को Balaji Amines के शेयर 1960.10 रुपये पर खुले थे और गिरने के बाद 52 हफ्तों के सबसे कम स्तर 1872.90 रुपये पर पहुंच गए थे. 

एक साथ पांच और इस्तीफे 

कंपनी ने बताया कि हेमंत रेड्डी के साथ कुल छह लोगों ने ​इस्तीफा दिया है. कंपनी ने कहा कि इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स नवीना थम्मीशेट्टी चंद्रा, काशीनाथ रेवप्पा ढोले, सत्यनारायण मूर्ति चावली, अमरेंद्र रेड्डी मीनूपुरी और विमला बेहराम मदोन ने इस्तीफा दे दिया है. इन्ही इस्तीफों की वजह से कंपनी के शेयर इतने तेजी से गिरे है. हालांकि इस्तीफा देने के ​पीछे कोई खास कारण नहीं बताया गया है.  

सेबी के नियम के कारण दिया इस्तीफा 

स्वतंत्र निदेशकों में से एक, सत्यनारायण मूर्ति चावली ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि सभी स्वतंत्र निदेशकों ने केवल सेबी के नियमों के कारण इस्तीफा दिया था, जिसके लिए एक स्वतंत्र निदेशक को 10 साल की सेवा के बाद पद छोड़ने की आवश्यकता होती है. 

कंपनी का मार्केट कैप 

तकनीकी मोर्चे पर इसके क्षेत्र में 37.3 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयर की कीमत में 31.8 फीसदी की गिरावट देखी गई है. स्टॉक वॉल्यूम के साथ एक मजबूत अंतर देखा जा रहा है. मौजूदा समय में यह अबतक के लो स्तर पर पहुंचा है. कंपनी का मार्केट कैप 7,471.99 करोड़ रुपये है. 

ये भी पढ़ें 

क्या देश में फिर से लाया जाएगा 1000 रुपये का नोट? RBI गवर्नर ने कर दिया बड़ा खुलासा