Bajaj Finance Share Price: बीते एक दशक में निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाले बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) के शेयर में बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में शानदार तेजी देखी जा रही है. दरअसल 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के लिए कंपनी ने शानदार वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं.  बजाज फाइनैंस के शानदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं और निवेशकों को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. 


बजाज फाइनैंस में 4 फीसदी की तेजी
पहली तिमाही के शानदार नतीजों के चलते बजाज फाइनैंस के शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है. बजाज फाइनैंस 4.07 फीसदी की तेजी के साथ 5,891.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जबकि मंगलवार को शेयर 5,661 रुपये पर क्लोज हुआ था. बजाज फाइनैंस का मार्केट कैपिटलाईजेशन 3.57 लाख करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है. हाल ही में शेयर ने बाजार में आए गिरावट के चलते 5220 रुपये के लेवल को शेयर ने छूआ था. उन स्तरों से शेयर में 13 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 


बजाज फाइनैंस के शानदार नतीजे
इस तिमाही में कंपनी के कस्टमर फ्रेंचाइजी में 2.7 मिलियन यानि 27 लाख की बढ़ोतरी आई है. तो नया लोन बुक 7.4 मिलियन रहा है जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रहे 4.6 मिलियन से कहीं ज्यादा है. कंपनी का कोर एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 2.04 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष में 30 जून 2021 को खत्म हुए पहली तिमाही के  1,56,115 करोड़ रुपये से 31 फीसदी ज्यादा है.  इस तिमाही के दौरान कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी बजाज हाउसिंग फाइनैंस में 2500 करोड़ रुपये निवेश किया है. 


ब्रोकरेज हाउस की राय 
बजाज फाइनैंस के शानदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बेहद बुलिश हैं. मार्गन स्टैनले (Morgan Stanley) ने 8,000 रुपये के लक्ष्य के लिए बजाज फाइनैंस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. रिसर्च फर्म Bernstein ने कहा है कि शेयर आउटपरफॉर्म करेगा. Bernstein ने 9,440 रुपये तक शेयर के जाने की भविष्यवाणी की है. यानि शेयर मौजूदा लेवल से 60 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. हालांकि CLSA ने 6,000 रुपये से अपने टारगेट को घटाकर 5,000 रुपये कर दिया है.  


ये भी पढ़ें


Income Tax Return For FY 2021-22: जानें कैसैे भरें इनकम टैक्स रिटर्न, क्या है आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख?


PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरुरी खबर, इस तारीख को बैंक खाते में आयेंगे 12वीं किस्त के पैसे