दोपहिया व तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो अपने शेयरधारकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है. देश की प्रमुख वाहन कंपनियों में एक बजाज ऑटो ने शेयरों के पुनर्खरीद का ऐलान किया है. शेयर बायबैक का यह ऑफर आज 6 मार्च से खुल रहा है.


आज से 13 मार्च तक खुला रहेगा ऑफर


बजाज ऑटो ने शेयरों के पुनर्खरीद के इस ऑफर का ऐलान सोमवार 4 मार्च को किया था. शेयर बायबैक का यह ऑफर आज से अगले 8 दिनों के लिए खुल रहा है. यानी कंपनी 6 मार्च से 13 मार्च को कारोबार बंद होने तक अपने शेयरधारकों से बायबैक करने वाली है. कंपनी के इस ऑफर में उसके शेयरधारकों को तगड़ी कमाई होने वाली है.


बजाज ऑटो के बायबैक ऑफर की रिकॉर्ड डेट


कंपनी ने इस ऑफर के लिए 29 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यानी जिन शेयरधारकों के पास 29 फरवरी तक बजाज ऑटो के शेयर होंगे, उन्हें ही इस ऑफर का फायदा मिल पाएगा. बजाज ऑटो के शेयर बायबैक के इस ऑफर का साइज काफी बड़ा होने वाला है. इस ऑफर में कंपनी की योजना 10 रुपये फेस वैल्यू के 40 लाख तक शेयरों को खरीदने की है. यह कंपनी की 1.41 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.


बायबैक से शेयरहोल्डर्स को होगी इतनी कमाई


कंपनी ने शेयरों की पुनर्खरीद के लिए 10 हजार रुपये प्रति शेयर का भव सेट किया है. अभी बजाज ऑटो के एक शेयर की कीमत 8,350 रुपये है. सोमवार को ऑफर के ऐलान के बाद बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी आई है. कल मंगलवार को यह शेयर 1.74 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था. सोमवार को इसके एक शेयर की कीमत 8,042.75 रुपये थी. यानी इस ऑफर के तहत जिन शेयरधारकों को फायदा मिलेगा, उन्हें एक ही बार में करीब 24 फीसदी का मुनाफा हो जाएगा.


इन निवेशकों को मिलेगा ऑफर का लाभ


बजाज ऑटो के इस शेयर बायबैक ऑफर में वैसे शेयरहोल्डर बिड डाल पाएंगे, जिनके पास 29 फरवरी तक बुक में कंपनी के शेयर होंगे. रिजर्व कैटेगरी के लिए बायबैक एनटाइटलमेंट रिकॉर्ड डेट पर होल्ड किए हर 27 शेयरों पर 7 शेयरों की तय की गई है. इसी तरह जनरल कैटेगरी के शेयरहोल्डर हर 82 शेयर पर 1 शेयर के लिए बायबैक की बोली लगा सकेंगे. बायबैक की बोलियों को एक्सचेंज पर 20 मार्च तक सेटल किया जाएगा.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: इस मल्टीबैगर शेयर का बंपर रिटर्न, 3 साल में आई 765 पर्सेंट तेजी