Two wheelers Sales Data: देश में इस समय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए थोड़ा खराब समय चल रहा है. एक तरफ चिप और सेमीकंडक्टर की कमी से ऑटो कंपनियां जूझ रही हैं वहीं अब कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ने की वजह से आने वाला समय भी कुछ चुनौतीपूर्ण रह सकता है. ऐसे में गाड़ियों के साथ साथ दोपहिया वाहनों की सेल्स पर भी असर आया है. बजाज ऑटो से लेकर टीवीएस मोटर्स और रॉयल एनफील्ड से लेकर हीरो मोटोकॉर्प-सभी की फरवरी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.
बजाज ऑटो के वाहनों की बिक्री फरवरी में 16 फीसदी घटीवाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री फरवरी में 16 फीसदी गिरकर 3,16,020 यूनिट रह गई. कंपनी ने फरवरी 2021 में 3,75,017 वाहन बेचे थे.
घरेलू स्तर पर भी बिक्री घटीबजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि पिछले महीने घरेलू स्तर पर बिक्री 32 फीसदी घटकर 1,12,747 यूनिट रही. दो पहिया वाहनों की कुल बिक्री 16 फीसदी गिरकर 2,79,337 यूनिट रही जो पिछले साल फरवरी में 3,32,563 यूनिट थी.
कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में भी गिरावटकमर्शियल व्हीकल्स की कुल बिक्री 14 फीसदी गिरकर 36,683 यूनिट रही जो पिछले महीने समान अवधि में 42,454 यूनिट थी. कंपनी ने कहा कि निर्यात जो पिछले साल फरवरी में 2,10,206 यूनिट था वह पिछले महीने तीन फीसदी गिरकर 2,03,273 यूनिट रह गया.
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री फरवरी में 29 फीसदी घटीदोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प की थोक बिक्री फरवरी 2022 में 29 फीसदी घटकर 3,58,254 यूनिट रही. हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 5,05,467 यूनिट्स बेची थीं.
हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री में भी गिरावटकंपनी की घरेलू बिक्री भी फरवरी 2022 के दौरान 31.57 फीसदी घटकर 3,31,462 यूनिट रही, जो फरवरी 2021 में 4,84,433 यूनिट थी. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 3,38,454 मोटरसाइकल बेचीं जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 4,63,723 यूनिट्स बेची थी.
हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर सेल्स भी घटेकंपनी के स्कूटर की बिक्री भी फरवरी 2022 में घटकर 19,800 यूनिट पर आ गई. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 41,744 स्कूटर बेचे थे. कंपनी का निर्यात हालांकि पिछले महीने बढ़कर 26,792 यूनिट पर पहुंच गया, जो फरवरी 2021 में 21,034 यूनिट था.
रॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी के दौरान 15 फीसदी घटीमोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड के दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी में 15 फीसदी घटकर 59,160 यूनिट रह गई. कंपनी आयशर मोटर्स का हिस्सा है. रॉयल एनफील्ड ने बताया कि उसने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में कुल 69,659 दोपहिया वाहनों की बिक्री थी.
घरेलू बिक्री 20 फीसदी घटीकंपनी की घरेलू बिक्री फरवरी 2022 के दौरान 20 फीसदी घटकर 52,135 यूनिट रही. यह फरवरी 2021 में 65,114 यूनिट थी. इसके अलावा कंपनी का निर्यात पिछले महीने के दौरान बढ़कर 7,025 यूनिट पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 4,545 यूनिट था.
सेमीकंडक्टर चिप की कमी से आई दिक्कतरॉयल एनफील्ड ने कहा, "सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण आपूर्ति श्रृंखला में परेशानी फरवरी के दौरान भी बनी रहीं. कंपनी इस समस्या को हल करने के लिए अपने आपूर्ति व्यवस्था के साथ काम कर रही है."
टीवीएस मोटर की बिक्री फरवरी में पांच फीसदी घटीदोपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री फरवरी 2022 के दौरान पांच फीसदी घटकर 2,81,714 यूनिट रही. टीवीएस मोटर ने एक बयान में कहा कि उसने इससे पिछले वर्ष की इसी महीने में कुल 2,97,747 इकाइयों की बिक्री की थी.
घरेलू बिक्री में भी आई गिरावटइसके अलावा कंपनी के कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी 2022 में घटकर 2,67,625 यूनिट रही, जो फरवरी 2021 में 2,84,581 यूनिट थी. कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री पिछले महीने 11 फीसदी की गिरावट के साथ 1,73,198 यूनिट की रही. यह इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 1,95,145 यूनिट थी.
कंपनी के निर्यात में हुआ इजाफावहीं कंपनी का निर्यात पिछले महीने छह फीसदी बढ़कर 1,07,574 यूनिट पर पहुंच गया, जबकि फरवरी 2021 में कंपनी ने 1,01,789 इकाइयों का निर्यात किया था.
ये भी पढ़ें