Axis Bank Rules Change: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपका भी खाता इस बैंक में तो 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बैंक में सैलरी और सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहकों के लिए कैश ट्रांजेक्शन और एवरेज मिनिमम बैलेंस के नियमों में चेंज हो रहा है.
मिनिमम लिमिट में हुआ बदलाव
आपको बता दें बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के लिए एव रेज मंथली बैलेंस की लिमिट को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया है. बैंक के ये नियम 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएंगे.
बैंक ने वेबसाइट पर दी जानकारी
एक्सिक बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, मेट्रो/अर्बन शहरों में ईजी सेविंग्स एंड इक्विलेंटट स्कीम्स की मिनिमम लिमिट को बैंक ने बढ़ा दिया है. बता दें यह बदलाव उन्हीं स्कीमों पर लागू होगा जिसमें एवरेज बैलेंस 10,000 रुपये जरूरी है.
फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट में हुआ बदलाव
इसके अलावा बैंक ने फ्री कैश ट्रांजेक्शन के नियमों में भी बदलाव कर दिया है. इस समय मौजूदा फ्री ट्रांजेक्शन 4 या फिर 2 लाख रुपये है, जिसके बदलकर 4 फ्री ट्रांजेक्शन या 1.5 लाख रुपये कर दी है.
जनवरी में भी किया बदलाव
आपको बता दें इससे पहले एक्सिस बैंक और अन्य कई बैंकों ने 1 जनवरी 2022 से फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट के लेनदेन पर चार्ज बढ़ा दिए हैं. इसके अलावा जून में आरबीआई ने बैंकों को 1 जनवरी 2022 से फ्री मंथली लिमिट से ज्यादा कैश और नॉन-कैश एटीएम लेनदेन के लिए चार्जेज शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी थी.
यह भी पढ़ें:
E-Auction: 24 मार्च को PNB करेगा प्रापर्टी की नीलामी, घर खरीदने का प्लान तो चेक कर लें डिटेल्स