जून महीने की शुरुआत लोगों के लिए दोहरी खुशखबरी के साथ हुई है. महीने की पहली तारीख को कई चीजों के भाव कम हो गए हैं. सबसे पहले एलपीजी सिलेंडरों के मामले में लगातार तीसरी कटौती की गई. अब विमानन ईंधन के भाव में भी कटौती की गई है. यह कटौती तो काफी भारी-भरकम भी है.

Continues below advertisement

आज से इतना सस्ता हुआ भाव

सरकारी तेल व गैस कंपनियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज 1 जून से विमानन ईंधन यानी एटीएफ की दरों में 6,673.87 रुपये प्रति किलोलीटर की भारी कटौती की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आज से दिल्ली में एटीएफ सस्ता होकर 94,969.01रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है. इससे पहले 1 मई को एटीएफ की दरों में 749.25 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी. उसके बाद दिल्ली में एटीएफ महंगा होकर 1,01,642.88 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया था.

अन्य शहरों में विमानन ईंधन के भाव

अन्य शहरों में भी विमानन ईंधन के दाम में कमी आई है. ताजे बदलाव के बाद अब मुंबई में एटीएफ सस्ता होकर 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है. चारों महानगरों में देखें तो अभी सबसे सस्ते विमानन ईंधन का लाभ मुंबई में ही मिल रहा है. इसी तरह एटीएफ की दरें कम होकर कोलकाता में 1,03,715 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं. यह चारों महानगरों में एटीएफ की सबसे ज्यादा कीमत है. वहीं एटीएफ चेन्नई में सस्ता होकर 98,557.14 रुपये प्रति किलोलीटरपर आ गया है. तेल कंपनियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें आज से ही प्रभावी हो गई हैं.

Continues below advertisement

कम हो सकता है विमानन किराया

सरकारी तेल विपणन कंपनियां हर महीने की शुरुआत में विमानन ईंधन के दाम की समीक्षा करती हैं. कंपनियां बाजार के उतार-चढ़ाव के हिसाब से विमानन ईंधन यानी एटीएफ के दाम में कटौती या बढ़ोतरी का फैसला करती हैं. इससे पहले पिछले महीने की पहली तारीख को एटीएफ के दाम में हल्की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं सरकारी कंपनियों ने अप्रैल महीने में एटीएफ के दाम कम किए थे. विमानन कंपनियों का सबसे ज्यादा खर्च ईंधन पर ही होता है. एटीएफ की दरों में बदलाव का सीधा असर विमानन किराए पर दिखता है. आज से हुई बंपर कटौती के बाद आने वाले दिनों में विमानन किराए में कमी आ सकती है.

ये भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडरों के दाम में फिर हुई कटौती, लगातार तीसरे महीने ग्राहकों को फायदा