नई दिल्लीः आरबीआई ने एटीएम से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी है. अब ग्राहक एक दिन में एटीएम से अधिकतम 10 हजार रुपये निकाल पाएंगे. पहले 4500 रुपये निकालने की सीमा थी जिसे बढ़ाकर अब 10 हजार रुपये प्रतिदिन किया जा चुका है. दरअसल, सरकार ने कहा था कि नया साल आते-आते कैश निकासी की सीमा बढ़ाई जा सकती है और ऐसा ही आज किया गया है. अब सरकार ने अपने तय वादे के मुताबिक एटीएम से कैश निकालने की सीमा को बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है. हालांकि हफ्ते में बचत खाते से 24 हजार रुपये की लिमिट कायम रहेगी.




8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान करने के बाद पीएम मोदी से एटीएम से डेली कैश निकालने की भी लिमिट तय की थी जिसे पहले 2 हजार और कुछ दिन बाद 2500 रुपये किया गया था. वहीं नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद इस सीमा को 31 दिसंबर 2016 को संशोधित किया गया और 1 जनवरी 2017 से लागू नियम के मुताबिक यह सीमा बढ़ाकर 4500 रुपये प्रतिदिन कर दी गई.




साथ ही आरबीआई ने बैंक खाते से पैसे निकालने की सीमा भी बढ़ाई है. अब, चालू खाते से हर हफ्ते 1 लाख रुपये की रकम निकाली जा सकेगी. इससे पहले चालू खाते से 1 हफ्ते में 50,000 रुपये की रकम निकालने की सीमा तय की गई थी. हालांकि सेविंग अकाउंट यानी बचत खाते से हफ्ते में अधिकतम 24 हजार रुपये ही निकाले जा सकेंगे.

अब बैंक से कितना कैश निकाला जा सकता है?
फिलहाल बचत खाते से एक हफ्ते में 24 हजार रुपये पहले जैसी ही है और करंट अकाउंट के लिए यह लिमिट 50 हजार से बढ़कर 1 लाख रुपये हो गई है. शादी वाले घरों में परिवार के किसी एक सदस्य के खाते से 2.5 लाख निकाले जा सकते हैं, लेकिन कई शर्तों के साथ.

अभी ज्यादातर बैंक 3 से लेकर 5 बार तक एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल की इजाजत दे रहे हैं. इसके बाद प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए का चार्ज लगता है. सूत्रों के मुताबिक, बैंकों के एटीएम से कुल ट्रांजैक्शन 3 बार तक सीमित किया जा सकता है. एटीएम विदड्राल की सीमा 3 पर सीमित किए जाने के लिए बैंकरों की ओर से ताजा प्रस्ताव आया था जिस पर वित्त मंत्री अरुण जेटली चर्चा कर चुके हैं.