ATF Rate Decline: 2024 की शुरुआत हो गई है और आज नए साल में घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने राहत दी है. आज 1 जनवरी 2024 से एटीएफ या एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दामों में कटौती लागू हो गई है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की वेबसाइट पर एटीएफ के बदले दाम जारी कर दिए गए हैं. एटीएफ या जेट फ्यूल के दामों में चार हजार रुपये से लेकर कुछ और दामों की कटौती की गई है.


आज से ATF के रेट कितने घटे


दिल्ली


देश की राजधानी नई दिल्ली में जेट फ्यूल या हवाई ईंधन के रेट 1.06 लाख रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 1.01 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. 4162.5 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती इस महीने एटीएफ के दाम में देखी गई है जो कि 4 फीसदी की कटौती है. इस महीने एटीएफ के दाम 1,01,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं जो कि 1,06,155.67 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे. इससे पहले नवंबर में एटीएफ के दाम 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे.


मुंबई


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एविएशन टर्बाइन फ्यूल 95,372.43 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. 


कोलकाता


कोलकाता में एटीएफ के रेट आज पहली जनवरी से 1,10,962.83 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं.


चेन्नई


चेन्नई में जेट फ्यूल के रेट 1,06,042.99 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं.


लोगों को क्या फायदा होगा?


नए साल के पहले दिन हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हो सकती है क्योंकि एटीएफ के रेट घटने का फायदा एविएशन कंपनियों के शेयरों को भी मिल सकता है और घरेलू हवाई कंपनियों के एयर टिकट के दाम भी कम हो सकते हैं.


नवंबर 2023 से एटीएफ प्राइस नीचे आने शुरू हुए


लगातार चार महीने बढ़ने के बाद नवंबर 2023 से एटीएफ प्राइस नीचे आने शुरू हुए थे. सितंबर 2023 में दिल्ली में ATF का दाम 1.12 लाख प्रति लीटर पर था. जबकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने अक्टूबर में बड़ा झटका देते हुए हवाई ईंधन को महंगा कर दिया था.


ये भी पढ़ें


Stock Market Updates: साल के पहले दिन शेयर बाजार में फ्लैट ओपनिंग, रिकॉर्ड ऊंचाई पर मिडकैप इंडेक्स