Atal Pension Yojna: अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) को 9 मई 2015 को लॉन्च किया गया था. इसकी मदद से आप बुढ़ापे के खर्चों की टेंशन से मुक्त हो सकते हैं. इस योजना को खास तौर पर असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए लाया गया था. इस पेंशन योजना के फॉर्म ऑनलाइन या किसी भी सरकारी बैंक से हासिल किए जा सकते हैं. इस योजना से जुड़ना बेहद आसान है. आइए इसके लाभ और सुविधाओं के बारे में समझते हैं.   


कैसे करें अप्लाई 


अटल पेंशन योजना के फॉर्म ऑनलाइन या बैंक से मिल तो जाते हैं. मगर, इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा फिलहाल नहीं मिलती. इसलिए आपको फॉर्म डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन मोड में ही अप्लाई करना पड़ेगा. फॉर्म भरने के बाद आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं. साथ ही अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी आपको देनी पड़ेगी. इसके बाद आपको फोन पर एप्लीकेशन अप्प्रूव होने का मैसेज आ जाएगा. 


योजना के फायदे 


इस पेंशन योजना की देखरेख पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) करती है. इसे नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का समर्थन भी हासिल है. इस योजना से जुड़ने पर आपको न्यूनतम 1000 से 5000 रुपये प्रति महीने की पेंशन 60 साल का होने के बाद मिलती रहेगी. पेंशन की रकम आपके द्वारा जमा किए जाने वाले पैसे पर निर्भर रहेगी. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि आप कब इस योजना से जुड़े. 


मौत की स्थिति में क्या होगा 


यदि 60 वर्ष की उम्र पूरा करने से पहले सब्सक्राइबर की मौत हो जाती है तो उसके जीवनसाथी को यह रकम मिलती रहेगी पति-पत्नी दोनों की मौत होने पर नॉमिनी को यह रकम जाएगी. 


कितनी उम्र तक जुड़ सकते हैं योजना में


अटल पेंशन योजना में कोई भी भारतीय शामिल हो सकता है. इसमें जुड़ने की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. योजना में आपको कम से कम 20 साल तक पैसा जमा करना होगा. पेंशन का रिटर्न 60 की उम्र होने के बाद ही मिलेगा. आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए. साथ ही एक मोबाइल नंबर भी चाहिए.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


Neeraj Chopra: बिजनेस की दुनिया में भी उतरे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, इस स्टार्टअप में किया इनवेस्ट