Ashneer Grover On Narayan Murty Statement: इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति (Narayan Murti) ने भारत के युवाओं को हर हफ्ते 70 घंटे काम करने को कहा था, जिसपर भारतपे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने रिएक्ट किया है. अश्नीर ग्रोवर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखते हुए कहा कि उनके इन शब्दों से जनता नाराज हो गई होगी.


अश्नीर ग्रोवर ने कहा कि आम जनता ने नारायण मूर्ति के इस बयान को बहुत अच्छी तरह से नहीं लिया होगा, क्योंकि काम को अभी भी रिजल्ट के बजाए कार्यस्थल पर बिताए गए समय के आधार पर देखा जा रहा है. ग्रोवर ने आगे लिखा, दूसरी बात यह है कि लोगों को ऐसा लग रहा है जैसे युवाओं का आलस्य ही भारत को विकसित होने से रोक रहा है.


नाराज होने के लिए और भी मसले: ग्रोवर 


ग्रोवर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत में नाराज होने के लिए जाति, धर्म और क्रिकेट जैसे ​मसले हैं. उन्होंने लिखा कि क्रिकेट, धर्म, जाति या भाषा से ज्यादा नाराज होना हमें एक करता है. 



नारायण मूर्ति ने क्या कहा था 


गौरतलब है कि 3one4 Capital के पॉडकास्ट 'द रिकॉर्ड' के शुरुआती एपिसोड में बोलते हुए, नारायण मूर्ति ने भारत की कम कार्य क्षमता पर चिंता जाहिर की थी और लोगों को सुझाव दिया कि अगर देश को ग्लोबल पावर से मुकाबला करना है तो युवाओं को हर हफ्ते 70 घंटे काम करना चाहिए. 


भाविश अग्रवाल ने जताई सहमति 


इंफोसिस के फाउंडर के इस बयान को लेकर ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल का समर्थन मिला था और उन्होंने पूरी तरह उनकी बात से सहमति जाहिर की. वहीं अश्नीर ग्रोवर मूर्ति के इस बयान से पूरी तरह से असहमत हैं. 


ये भी पढ़ें 


Bank Employees Salary Hike: सरकारी बैंक कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी, सप्ताह में पांच दिन काम; आईबीए ने रखा प्रस्ताव