Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में जज रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) विवादों में रहने के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल शार्क टैंक का तीसरा सीजन जारी है. मगर, पहले सीजन के बाद से ही अशनीर ग्रोवर इसका हिस्सा नहीं हैं. उनके हटने के बाद शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) और ग्रोवर के संबंध कटु रहे हैं. कई बार यह कड़वाहट सार्वजनिक मंचों पर भी आ चुकी है. अबकी बार अशनीर ग्रोवर ने शार्क टैंक पर उनके नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.




यूट्यूब पर किया जा रहा उनके नाम का इस्तेमाल 


अशनीर ग्रोवर को फिनटेक फर्म भारतपे (BharatPe) के लिए जाना जाता है. वह जब शार्क टैंक पर आए तो अपने अंदाज के लिए बहुत लोकप्रिय हो गए. कई सारे मीम्स भी उनके डायलॉग पर बने हैं. ग्रोवर ने सोमवार को कहा कि यह बिजनेस रियलिटी शो यूट्यूब पर व्यूज के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट को रीट्वीट किया. इसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे शार्क टैंक #AshneerGrover का इस्तेमाल कर रहा है. इसके बाद बिजनेस शो के कई वीडियो में ऐसे ही हैशटैग दिखाई दिए, जबकि अशनीर ग्रोवर पहले सीजन के बाद से ही शार्क टैंक का हिस्सा नहीं हैं.  


ग्रोवर को शार्क टैंक से जोड़ने की हो रही मांग 


पहले सीजन में उनके दोगलापन शब्द को बहुत लोकप्रियता मिली थी. कई लोगों ने ग्रोवर को आगे भी शार्क टैंक से जोड़ने की अपील की थी. लोगों ने उनसे इसी टाइटल के साथ किताब लिखने की मांग की थी. अशनीर ग्रोवर ने कहा कि लोप्रियता मिलने के साथ ही उन्होंने अपने अपनी लाइफस्टाइल में बहुत बदलाव किए और वजन भी घटाया. शार्क टैंक छोड़ने के बाद भी उनके स्टाइल वाले कई वीडियो सामने आए, जो कि बहुत पसंद किए गए. 


सभी जजों से पैसे जमा करवा लिए जाएं 


बिजनेस शो के तीसरे सीजन के लिए 6 के 12 जज चुने गए हैं. साथ ही इस पर आरोप लगे हैं कि शो के दौरान किए गए वादे के हिसाब जज पैसे नहीं दे रहे हैं. इसके बाद ग्रोवर ने ट्वीट किया कि शूटिंग शुरू करने से पहले ही सभी जजों से पैसा जमा करवा लिया जाए. देने के लिए पैसा होना भी चाहिए. उन्होंने लिखा कि शार्क टैंक 3 अगले सीजन में जजों का ऑडिशन है. आप चाहते हैं कि क्वालिटी की समस्या को क्वांटिटी से हल कर दिया जाए.


ये भी पढ़ें 


Indian Budget: किसने पेश किया था देश का सबसे मशहूर बजट, फिर बन गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री