नई दिल्ली: इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. निवेश के साथ-साथ अब यह लोगों के दैनिक जीवन का भी हिस्सा बन रही है. भारत में हर दिन बढ़ती इसकी डिमांड को देखते हुए दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एक रेस्टोरेंट ने क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट लेने का फैसला किया है. बता दें इस आप दिल्ली के इस रेस्टोरेंट में बिटकॉइन, इथेरियम, डॉजकोइन जैसी और भी अन्य क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. इसके साथ ही रेस्तरां Ardor 2.1 ने क्रिप्टो से प्रेरित होकर ग्राहकों के लिए एक क्रिप्टो थाली (crypto thali) लॉन्च की है.


20 फीसदी की मिलेगी छूट
क्रिप्टो थाली के अलावा इस रेस्टोरेंट ने ग्राहकों के लिए बाहुबली थाली, यूनाइटेड इंडिया थाली और 56 इंच की थाली आदि भी पेश की है. वहीं, अगर आप Ardor 2.1 रेस्टोरेंट में ग्लोबल कुजीन थाली पर वर्चुअल करेंसी से पेमेंट करते हैं तो आपको 20 फीसदी की छूट का भी फायदा मिलेगा. 


वेज और नॉनवेज दोनों ऑप्शन मिलेंगे
Ardor 2.1 रेस्टोरेंट की इस थाली में वेज और नॉनवेज दोनों ही तरह का खाना उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें कई तरह व्यंजन शामिल हैं, जिनके नाम क्रिप्टोकरेंसी के आधार पर रखे गए हैं. उदाहरण के लिए, इसमें पॉलीगॉन पिटा और फलाफेल, चिली फ्राइज़ के साथ बनी बर्गर, सोलाना चना भटूरा, कुलचा के साथ एथेरियम बटर चिकन, डोगे फ्राइड राइस और बिटकॉइन टिक्का शामिल हैं.


जानें क्या है Polygon, Bunny और Solana
आपको बता दें Polygon एक तरह का इथेरियम कम्पैटिबल ब्लॉगचेन नेटवर्क है, जिसके क्रिप्टो में अहम योगदान है, इसके अलावा इसको एक प्रोटोकॉल और फ्रेमवर्क के रूप में भी जाना जाता है. वहीं, Bunny इथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित एक पेमेंट सॉल्यूशन प्लेटफॉर्म है. Solana को एक पब्लिक ब्लॉगचेन के रूप में जाना जाता है. 


कितना होगा इस क्रिप्टो थाली का रेट?
आपको बता दें नॉनवेज खाने वाले ग्राहकों के लिए इस डिजिटल थाली की कीमत 2,099 रुपये (प्लस टैक्स) और वेज खाने वालों के लिए इस थाली की कीमत 1,999 रुपये (प्लस टैक्स) है. 


जानें क्या बोले रेस्टोरेंट के मालिक?
इस रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि हमने ग्राहकों को कुछ नया और खास एक्सपीरियंस देने के लिए इस डिजिटल थाली को लॉन्च किया है. आगे उन्होंने कहा कि मेरे एक फ्रेंड ने मुझे इसबारे में आइडिया दिया था. इसके अलावा इस कदम से देश में क्रिप्टोकरेंसी को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि भले ही यह एक ग्रे एरिया है, लेकिन हमने फैसला किया, ‘आगे बढ़ते हैं और इसे एक शॉट देते हैं. हम प्रतिक्रिया भी देखना चाहते थे कि कितने लोगों ने क्रिप्टो में निवेश किया था.’


यह भी पढ़ें:


RBI Monetary Policy: आज शुरू होगी आरबीआई की बैठक, क्या आम जनता को मिलेगी राहत या बढ़ेगा बोझ?


Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, चेक करें आज कितना हुआ सस्ता?