Layoffs In ArcelorMittal: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आर्सेलर मित्तल फ्रांस में करीब छह सौ नौकरियों पर कैंची चलाने का प्लान कर रही है. ऐसा यूरोपीय स्टील सेक्टर में आए संकट के चलते हो सकता है. कंपनी इस वक्त जबरदस्त मुसीबत का सामना कर रही है.
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, Layoffs से नॉर्थ फ्रांस में आर्सेलर मित्तल कंपनी की सात साइट प्रभावित हो सकती है, जिसमें करीब 7,100 लोग काम करते हैं. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 2 अप्रैल को लगाए गए टैरिफ के चलते यूरोपीय स्टील उद्योग इस वक्त काफी दबाव में है. इसके पर 25 प्रतिशत का भारी-भरकम टैरिफ लगाया गया है. यही वजह है कि इस उद्योग पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं और आर्सेलर मित्तल की कंपनी जॉब्स में कटौती का विचार कर रही है.
आर्सेलर मित्तल की कंपनी में छंटनी
रिपोर्ट के अनुसार, इस कंपनी में भारतीय मूल के लक्ष्मी मित्तल और उनकी फैमिली के पास 39.87 फीसदी मालिकाना हक है. जबकि 56.20 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिख शेयरहोल्डर्स के पास है. ArcelorMittar S.A यूरोपी स्थित लग्जमबर्ग में मल्टीनेशनल कंपनी है. लक्ष्मी मित्तल इस कंपनी में एग्गक्यूटिव चेरमेन हैं. आर्सेलर मित्तल का गठन साल 2007 में किया गया था. जिसमें आर्सेलर के करीब 33 अरब डॉलर का अधिग्रहण किया गया था.
आर्सेलर कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 2024 के दिसंबर तक इस कंपनी में 1,25,416 कर्मचारी थी और कंपनी की कमाई 2024 में 62.24 अरब डॉलर रहा. गौरतलब है कि इससे पहले ये रिपोर्ट्स आयी थी कि गूगल भी अपने यहां पर छंटनी की योजना बना रही है, जिसमें अलग-अलग यूनिट से लोगों को निकालने के प्लान की खबर आयी थी. हालांकि, गगल ने भारत में किसी तरह की छंटनी को लेकर आधिकारिक रुप से कुछ भी नहीं कहा है.