Apple Price Increase Afte Tomato and Vegetable: टमाटर के बाद सेब ​ की कीमतों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं, क्योंकि भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड ने हिमाचल प्रदेश से सप्लाई चेन को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. इस कारण टमाटर और अन्य सब्जियों के अलावा फलों की सप्लाई भी प्रभावित हुई है. अब दिल्ली के होलसेल मार्केट में इसका असर देखा जा रहा है. 


मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सप्लाई चेन ने दिल्ली के सेब होलसेल मार्केट पर असर किया है. ओखला के एक दुकान के मालिक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बारिश आना हमेशा बुरी खबर होती है. उसने कहा कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लिए आलू बुखारा, सेब और खुबानी जैसे फलों के होलसेल में हिमाचल प्रदेश एक बड़ी भूमिका निभाता है.  


कितनी बढ़ गई सेब की कीमत 


दुकानदार ने बताया​ कि एक बॉक्स सेब की कीमत 1 हजार रुपये होने चाहिए, लेकिन बारिश के कारण इसकी कीमत दो हजार रुपये से बढ़कर 3 हजार 500 रुपये हो चुकी है. वहीं हिमाचल प्रदेश में हाईवे की खराब स्थिति के कारण किसान एक ही ट्रक में फलों को पैक कर रहे हैं, जिस कारण ये फल जल्दी सड़ जा रहे हैं. इससे फलों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है और डिमांड भी बढ़ रही है. 


सेब की सप्लाई में दिक्कत 


आजादपुर मंडी के एक दुकानदार ने कहा कि मौजूदा सेब की सप्लाई समाप्त हो चुकी है. वहीं ताजा सेब की सप्लाई लैंडस्लाइड की वजह से नहीं हो पा रही है. हालांकि हिमाचल के सप्लायरों से इसकी जानकारी दी गई है और किसी तरह मध्य रास्तों से सेब की सप्लाई के लिए प्रयास कर रहे हैं. 


राज्य को 7,480 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान


गौरतलब है​ कि हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून के 54 दिनों में 742 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह 50 सालों का नया रिकॉर्ड है. इस बारिश के कारण 1,200 सड़क बाधित हुई है और 7,480 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 


ये भी पढ़ें 


Banks Loan Costly: अगस्त में इन बैंकों ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगा किया लोन; बढ़ गई मंथली किस्त