Apple Bengaluru Office: दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) ने भारत में नया ऑफिस लिया है. यह शानदार ऑफिस बेंगलुरु के मिंस्क स्क्वायर बिल्डिंग में स्थित है. एप्पल का नया ऑफिस (Apple Office) 1.16 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. आईफोन निर्माता कंपनी ने यह ऑफिस 10 साल के लिए लीज पर लिया है. इसके लिए कंपनी हर महीने 2.43 करोड़ रुपये किराया चुकाएगी. साथ ही कंपनी को 740 कारों की पार्किंग भी मिलेगी. 


एक साथ 1200 कर्मचारी काम कर सकेंगे


रिपोर्ट के मुताबिक, इसका प्रति स्क्वायर फीट किराया 195 रुपये है. साथ ही कंपनी हर महीने 16.56 लाख रुपये कार पार्किंग का किराया भरेगी. एप्पल ने प्रेस्टीज मिंस्क स्क्वायर बिल्डिंग के सभी 15 फ्लोर किराए पर लिए हैं. मिंस्क स्क्वायर बेंगलुरु की एक प्राइम लोकेशन है. इस बिल्डिंग में एक साथ 1200 कर्मचारी काम कर सकेंगे. नया ऑफिस सारी सुविधाओं से लैस होगा. इसमें लैब स्पेस, वेलनेस जोन और कैफे भी होगा.


100 फीसदी ग्रीन एनर्जी पर काम करेगा नया ऑफिस 


एप्पल का यह नया ऑफिस पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी (Green Energy) का इस्तेमाल करेगा. एप्पल की कोशिश है कि इस ऑफिस को लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरमेंटल डिजाईन (LEED) का टॉप सर्टिफिकेट मिले. एप्पल ने 2020 से ही अपने सभी कॉरपोरेट ऑपरेशंस को कार्बन न्यूट्रल रखने का प्रयास किया है. साथ ही एप्पल के सभी ऑफिस 2018 से ही 100 फीसदी ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी के देश में मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम में भी ऑफिस हैं. एप्पल 25 वर्षों से भारत में काम कर रही है. कंपनी के देश में लगभग 3000 कर्मचारी हैं.


बेंगलुरु के यूबी सिटी में है एप्पल का पहला ऑफिस


यह बेंगलुरु में कंपनी का दूसरा ऑफिस होगा. इससे पहले यूबी सिटी में एप्पल ने पहला ऑफिस खोला था. इस ऑफिस से एप्पल की टीम सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, सर्विसेज, इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजी समेत कई सेगमेंट में काम संभालती है. कंपनी का हैदराबाद ऑफिस एप्पल के प्रोडक्ट्स के लिए मैप डेवलप करता है. इसके अलावा गुरुग्राम और मुंबई में कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस हैं. साल 2023 में कंपनी ने पहली बार दिल्ली और मुंबई में रिटेल स्टोर भी खोले थे. कंपनी ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन से मैन्युफैक्चरिंग के लिए साझेदारी की हुई है. 


ये भी पढ़ें


Aadhaar Card: आधार नंबर अब जन्म तिथि का प्रूफ नहीं माना जाएगा, ईपीएफओ ने लिया बड़ा फैसला