Made In India iPhone:  चीन की हरकतों से एप्पल कंपनी तंग आ गई है. इसलिए यह कंपनी एशिया में चीन से बाहर बड़ा ठिकाना तलाश रही है. चीन छोड़ रहे एप्पल के लिए भारत में बड़ी संभावना नजर आ रही है. इसलिए एप्पल भारत में मैनुफैक्चरिंग का विस्तार करेगी. अब भारतीय कंपनी भारत में एप्पल के आईफोन बनाएगी. इसके लिए एप्पल मैनेजमेंट की बातचीत कल्याणी ग्रुप की भारत फोर्ज कंपनी से चल रही है. यानी भारत में अधिक से अधिक मेड इन इंडिया ही एप्पल के आईफोन होंगे. ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन भारत के तमिलनाडु और कर्नाटक स्थित कारखानों में एप्पल के आईफोन पहले से ही बना रही है.

टाटा और मदर्सन के साथ भी चल रही बातचीत

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल की बातचीत टाटा और मदर्सन समूहों से भी चल रही है. इन कंपनियों के जरिए भी एप्पल भारत में अपने आईफोन की मैनुफैक्चरिंग बढ़ाना चाह रही है. टाटा कंपनी पहले से ही एप्पल के आईफोन के लिए कंपोनेंट का प्रॉडक्शन करती आ रही है. अब एप्पल टाटा कंपनी से आईफोन के मैकेनिक्स के प्रॉडक्शन के साथ ही सप्लायर के रूप में भी उसका साथ चाह रहा है. ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन की मदद से पहले से हो रही आईफोन की मैनुफैक्चरिंग का विस्तार भारत में करने की भी एप्पल की तैयारी है. एक अनुमान के मुताबिक, एप्पल की मैनुफैक्चरिंग और उसके वैल्यू चेन और सप्लाई चेन में भारत में छह लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है. एप्पल के भारत में नए विस्तार से जॉब की यह संख्या दोगुनी हो सकती है.

पिछले साल 12.8 अरब डॉलर के आईफोन का हुआ निर्यात 

2024 में भारत में 17.5 अरब डॉलर के एप्पल के आईफोन की मैनुफैक्चरिंग हुई है. इनमें से 12.8 अरब डॉलर के आईफोन का तो केवल निर्यात हुआ है. चीन से मैनुफैक्चरिंग भारत की ओर शिफ्ट करने के क्रम में मैनुफैक्चरिंग और निर्यात के इस डाटा में काफी इजाफा हो सकता है. इसके जानकारों का कहना है कि भारत फोर्ज कंपनी जल्दी ही भारत में एप्पल की मैनुफैक्चरिंग साझीदार बन सकती है.

ये भी पढ़ें: 

अमेरिका को भारत से किए जाने वाले एक्सपोर्ट्स में जोरदार उछाल, इस मामले में पीछे रह जाएगा अब चीन!