Apple Retail Store in India: मुंबई में एप्पल स्टोर की पहली लॉन्चिंग आज है, जिस मौके पर एप्पल के सीईओ टिम कुक आए हुए हैं. मुंबई में सीईओ टिम कुक को मुकेश अंबानी के घर पहुंचे थे और बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी ​दीक्षित के साथ वड़ा पाव खाया. इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि उन्होंने कई टॉप बिजनेसमैन और सेलिब्रेटी से भी मुलाकात की है, जिसमें टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन भी शमिल थे.


टिम कुक सोमवार दोपहर भारत पहुंचे गए थे, क्योंकि कंपनी देश में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है. मुंबई में Apple BKC स्टोर ने सोमवार को एक प्राइवेट इवेंट के लिए अपने दरवाजे खोले और मंगलवार से जनता के लिए काम करना शुरू कर देगा. वह आज भारत में आईफोन निर्माता के पहले स्टोर में ग्राहकों को स्वागत कर सकते हैं. रिपोर्ट की माने तो कुक इस हफ्ते के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. 


आज मुंबई में खुलेगा एप्पल का पहला रिटेल स्टोर 


एपल का मुंबई स्टोर आज सुबह 11 बजे खुलेगा, जबकि एपल का दिल्ली आउटलेट ग्राहकों के लिए 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे खुलेगा. यूएस टेक दिग्गज ने 2020 में भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था और इसके तुरंत बाद रिटेल स्टोर भी ओपन होने वाला था, लेकिन कोविड महामारी के कारण नहीं खुल पाया था. अब इसका मुंबई और दिल्ली में रिटेल स्टोर खुलने जा रहा है. 


42 लाख रुपये होगा रिटेल स्टोर का किराया 


आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल का भारत में पहला स्टोर मुंबई में खोला जा रहा है. यह स्टोर 20,806 वर्ग फुट है और इसे 133 ​महीने के लीज पर लिया गया है. वहीं दिल्ली में खोला जा रहा स्टोर इससे छोटा है, लेकिन दोनों का किराया लगभग समान है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले रिटेल स्टोर का किराया 42 लाख रुपये है. 


भारत में अपने कारोबार को फैला रहा एप्पल 


आईफोन निर्माता भारत में रिटेल आउटलेट खोलकर अपने कारोबार को विस्तार कर रहा है. ऐसे में अगर ग्राहकों को अच्छा अनुभव मिलेगा. Apple भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के विकास का लाभ उठा रहा है और यहां अपने उत्पादों के निर्माण पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है.


ये भी पढ़ें


Apple Store: भारत में एप्पल का पहला स्टोर लॉन्च करने के लिए टिम कुक पहुंचे मुंबई, पीएम मोदी से बुधवार को करेंगे मुलाकात