Anil Ambani: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप ऑफ कंपनीज की मौजूदगी कई सेक्टर्स में है और अब कंपनी अपना दायरा बढ़ाने चाहती है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (RInfra) अपने बिजनेस पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए रिन्यूएबल एनर्जी (RE) सेक्टर से जुड़े उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग में कदम रखने जा रही है. बता दें कि कंपनी का मार्केट कैपिटल इस समय 9831 करोड़ रुपये है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.
ये बने रिन्यूएबल मैन्युफैक्चरिंग के CEO
पीटीआई की रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है. कंपनी ने इवान साहा को रिन्यूएबल मैन्युफैक्चरिंग का चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मुश्ताक हुसैन को बैटरी मैन्युफैक्चरिंग का सीईओ अपॉइंट किया है. इवान के पास सेमीकंडक्टर, सोलर टेक्नोलॉजी और डिवाइस डिजाइन में 30 साल से अधिक का अनुभव है. वह विक्रम सोलर और ReNew पावर जैसे ऑर्गेनाइजेशन के साथ काम कर चुके हैं.
जबकि कंपनी के बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में ग्रिड एप्लीकेशन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एडवांस्ड एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस को डेवलप किया जाएगा. इस सेगमेंट के सीईओ मुश्ताक हुसैन ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और पावर टुल्स सेक्टर में 25 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं. उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और टेस्ला जैसे ऑर्गेनाइजेशंस में भी बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
यह है कंपनी का मकसद
रिलायंस इंफ्रा का कारोबार मौजूदा समय में मेट्रो रेल, टोल रोड और बिजली वितरण के क्षेत्र में फैला हुआ है. सूत्रों ने जानकारी दी, आरइंफ्रा की रिन्यूएबल एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में रणनीतिक एंट्री होने जा रही है. देश में सोलर पैनल और इसके कॉम्पोनेंट्स के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से कंपनी एक सोलर मैन्यफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है, जिससे क्लीन एनर्जी में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिले.
ये भी पढ़ें: