Anand Rathi Wealth IPO: Anand Rathi Financial Services की वेल्थ मैनजमेंट कंपनी Anand Rathi Wealth Ltd आईपीओ लेकर आ रहा है. आनंद राठी वेल्थ की आईपीओ के जरिये 660 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. 


आनंद राठी वेल्थ ने अपना प्राइस बैंड भी तय कर लिया है. कंपनी ने 530 से 550 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक कम से कम 27 शेयरों वाले एक ल़ॉट के लिये आवेदन कर सकेंगे. यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये निवेश करना होगा. दो दिसंबर को आनंद राठी वेल्थ का आईपीओ खुलने जा रहा है और 6 दिसंबर तक निवेशक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.



ओएफएस के तहत होगी शेयरों की बिक्री


आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, यानी इसमें फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी. वहीं, ओएफएस के तहत आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा 92.85 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. इस इश्यू के तहत कर्मचारियों के लिए 2.5 लाख इक्विटी शेयरों को आरक्षित किया गया है. 


इश्यू से जुड़ी डिटेल


इश्यू साइज का आधा हिस्सा QIB के लिए, 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, वहीं 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है.



कंपनी के बारे में जानें


आनंद राठी वेल्थ फाइनेंशियल सर्विसेज  म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की बिक्री पर फोकस करता है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2002 में AMFI रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम की शुरुआत की. 31 मार्च 2019 से 31 अगस्त 2021 तक कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 22.74 फीसदी  बढ़कर 302.09 अरब रुपये हो गया है. 


ये भी पढ़ें 


GST Update: नोटिस पीरियड पे, ग्रुप इंश्योरेंस प्रीमियम और मोबाइल बिल पर देना होगा जीएसटी, जानिये क्या है पूरी खबर


Changes in Prices from 1st December: एक दिसंबर से क्या होगा महंगा और क्या सस्ता, कौन सा ऑफर हो रहा खत्म जानिये पूरी खबर