Lok Sabha Election 2024: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. सोमवार को मुंबई में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मतदान करने के बाद उन्होंने वोटिंग से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की. इसमें शोम्पेन कबीले (Shompen Tribe) के लोग पहली बार वोटिंग करते हुए दिखाई दिए. आनंद महिंद्रा ने इसे चुनाव की बेस्ट फोटो बताया है. 






ग्रेट निकोबार के शोम्पेन कबीले ने डाला पहली बार वोट 


ग्रेट निकोबार (Great Nicobar) के शोम्पेन कबीले में 7 लोग हैं. इन्होंने पहली बार मतदान किया है. आनंद महिंद्रा ने इन्हीं में से एक की फोटो शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरे लिए यह लोकसभा चुनाव 2024 की बेस्ट फोटो है. शोम्पेन कबीले ने पहली बार वोट किया है. लोकतंत्र को रोका नहीं जा सकता. यह लगातार आगे बढ़ता रहेगा. शोम्पेन कबीले के लोग निकोबार द्वीपसमूह के सबसे बड़े द्वीप ग्रेट निकोबार के घने जंगलों में रहते हैं. यह बाहरी दुनिया से न के बराबर संपर्क रखते हैं. शोम्पेन कबीले के लोग घुमंतू प्रवृत्ति के होते हैं. 






सोशल मीडिया पर लोगों ने फोटो पर किए शानदार कमेंट 


आनंद महिंद्रा ने जैसे ही यह तस्वीर शेयर की, सोशल मीडिया पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आने लगीं. एक यूजर ने लिखा कि यह आज की सबसे खूबसूरत तस्वीर है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने आपको वोट करने का बड़ा अधिकार दिया है. कौन जीतेगा और कौन हारेगा, यह चर्चा का विषय नहीं है. मगर, यह तस्वीर भारत में लोकतंत्र की विजय का प्रतीक है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि समाज में सबसे पीछे बैठे लोगों ने लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लिया है. यह शानदार तस्वीर है. 


दिन में वोटिंग करने के बाद भी पोस्ट की थी तस्वीर 


इससे पहले आनंद महिंद्रा ने वोटिंग करने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर से अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि हमारी सरकार कौन चलाएगा, यह चुनना सौभाग्य की बात है. इस अवसर का लाभ उठाने से किसी को चूकना नहीं चाहिए.


ये भी पढ़ें 


Pakistan Crisis: पेंशन पर टैक्स और जीएसटी में इजाफा, पाकिस्तान पर कस रहा IMF का शिकंजा