Vertical Wind Turbine in India: आज के समय में हर किसी व्यक्ति को बिजली बिल (Electricity Bill) को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के बीच ज्यादा बिजली बिल आने से खास दिक्कत देखी जा रही है. वही अब आपको हम एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने घर का बिजली बिल पूरी तरह से ख़त्म भी कर सकते है. इसे लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Mahindra Group Chairman Anand Mahindra) ने इससे जुड़ी एक वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है. वो भी इसके दिवाने हो गए हैं.


ट्यूलिप टारबाइन है मशीन 
आपको बता दे कि Tulip Wind Turbine एक खास तरह की मशीन है, जो किसी खाली मैदान या फिर ऊंची जगहों पर लगी हुई अपने देखी होगी. जब इसके पंखों से हवा की टक्कर होती है तो इसके पंखे काफी तेज घूमने लगते हैं. पंखे के घूमने से बिजली का उत्पादन होता है, और बिलकुल कम पैसे में बिजली का निर्माण किया जा रहा है. इससे आप अपने घर की बिजली उपयोग में ला सकते है. और बिजली बिल को जीरो कर सकते है. 


आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो 





आनंद महिंद्रा ने इस मशीन की वीडियो अपने ट्ववीटर पर शेयर करते हुए इसकी तारीफ भी की है. उन्होंने लिखा कि मैं अक्सर सोचता था कि पारंपरिक टरबाइनों के लिए भूमि का भारी आवंटन कितना स्टेबल होगा? ऊर्जा पैदा करने वाले हर तरीके का स्वागत किया जाना चाहिए. भारत के लिए ट्यूलिप टरबाइन एक आदर्श चीज है. इसे कम लागत, कम जगह और शहरी-ग्रामीण दोनों सेटिंग्स में इस्तेमाल किया जा सकता है.


वीडियो खूब हो रहा वायरल 
आपको बता दें कि पहले के समय में टरबाइन बिजली उत्पादन के उपयोग में लाए जाते थे. आज भी कई जगहों पर इनका इस्तेमाल किया जाता है. आनंद महिंद्रा के वीडियो शेयर करने के करीब 8 घंटों के अंदर इस पर 35 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इसे 12 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IRCTC Vikalp: नहीं मिल रहा रेलवे रिजर्वेशन, तो ऐसे करें अपना टिकट बुक, कंफर्म हो जाएगी सीट