Israel Iran Conflict: कई दिनों के बाद इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष आखिरकार भड़क ही गया. इस संघर्ष पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. इस दौरान महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को कुछ ऐसा दिख गया कि वह इसकी प्रशंसा करने से खुद को रोक ही नहीं सके. उन्होंने सोशल मीडिया पर जाकर लिख दिया कि हमें भी इस सिस्टम की सख्त जरूरत है.


आनंद महिंद्रा ने किस बात की तारीफ की


दरअसल, दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा इजराइल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तारीफ कर रहे थे. उन्होंने लिखा कि भारत को भी हमला करने वाले शस्त्रों के साथ ही आयरनक्लेड डिफेंस जैसे सिस्टम को विकसित करना होगा.






शनिवार को ईरान ने किया था इजराइल पर हमला 


दरअसल, सीरिया में इजराइल के हमले में ईरानी सेना के कुछ अफसर मारे गए थे. इसके बाद से ही दोनों देशों में धमकियों का दौर जारी था. आखिरकार शनिवार को ईरान ने ड्रोन और रॉकेट अटैक इजराइल पर कर दिया. मगर, यह हमला असफल साबित हो गया क्योंकि ईरान की तरफ से आए 99 फीसदी रॉकेट को इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया. इससे जुड़े फोटो और वीडियो भी सोशल आए हैं. 


आनंद महिंद्रा ने की एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ 


इसके बाद आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पत्रकार को जबाव देते हुए लिखा कि इजराइल के पास आयरन डोम (Iron Dome) से भी ज्यादा डिफेंस सिस्टम मौजूद हैं. उनके पास लंबी दूरी तक इंटरसेप्ट करने वाला सिस्टम डेविड स्लिंग (David Sling) है. इसके अलावा उनके पास एरो 2 और 3 सिस्टम भी हैं. इसके अलावा उन्होंने आयरन बीम भी विकसित की है, जिसके जरिए लेजर निकलते हैं. इसके बाद उन्होंने इंडिया को भी ऐसे सिस्टम पर निवेश करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने लिखा कि हमें अपना फोकस और पैसा इस दिशा में भी लगाना चाहिए.


99 फीसदी रॉकेट हवा में ही मार गिराए गए


रविवार सुबह इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हेगरी ने भी कहा था कि लगभग 100 रॉकेट हमारी तरफ दागे गए. इनमें से 99 फीसदी हवा में ही मार गिराए गए. हमें अभी तक इस हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ है. ईरान ने पहली बार इजराइल पर सीधा हमला किया है.


ये भी पढ़ें 


Air India: तेल अवीव नहीं जाएगी एयर इंडिया की फ्लाइट, ईरान-इजराइल संघर्ष के चलते लिया फैसला