अमूल दूध के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (GCMMF) ने आज घोषणा की है कि अमूल दूध की कीमतों में 1 रुपये की कमी की गई है. यह फैसला उत्पादन लागत में कमी और बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. नए मूल्य निर्धारण के अनुसार, दिल्ली में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 67 रुपये कर दी गई है. जबकि, अमूल ताजा की कीमत अब 56 रुपये प्रति लीटर से घटकर 55 रुपये हो जाएगी.

क्यों कम हुई कीमतें

GCMMF के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बताया कि यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने और दूध की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है. उन्होंने कहा, "हमने उत्पादन लागत में कमी और बेहतर प्रबंधन के चलते यह फैसला लिया है. हमारा लक्ष्य हमेशा से उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध कराना रहा है."

महंगाई में राहत की खबर

दाम कटौती का सीधा असर बाजार पर पड़ेगा, जिससे अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों पर भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. उपभोक्ता इस कटौती का स्वागत कर रहे हैं, खासकर ऐसे समय में जब महंगाई ने आम आदमी के बजट को प्रभावित किया है. अमूल दूध की कीमतों में कमी से कंपनी को बाजार में कंपटीशन बनाए रखने में मदद मिलेगी. अन्य डेयरी ब्रांड्स जैसे वेदांता, दुध रत्ना और सुरभि को भी इस बदलाव का असर महसूस हो सकता है, क्योंकि उपभोक्ता अब बेहतर मूल्य पर क्वालिटी वाले उत्पादों की तलाश करेंगे.

कारोबार बढ़ा है

पीटीआई पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में जीसीएमएमएफ का कारोबार आठ प्रतिशत बढ़कर 59,445 करोड़ रुपये हो गया. मेहता ने पहले कहा था कि सहकारी समिति को मजबूत मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व में दोहरे अंकों की वृद्धि की उम्मीद है. जीसीएमएमएफ ने गत वित्त वर्ष 2023-24 में औसतन प्रतिदिन 310 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया. इसकी कुल वार्षिक दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग 500 लाख लीटर है. घरेलू बाजार के अलावा जीसीएमएमएफ करीब 50 देशों को दुग्ध उत्पादों का निर्यात कर रहा है.

ये भी पढ़ें: दुनिया के बड़े रईस इस इंडस्ट्री में लगा रहे हैं मोटा पैसा, मुकेश अंबानी ने भी किया बड़े निवेश का ऐलान