Top 5 Large Caps To Invest in 2022: नए साल 2022 का आगाज होने वाला है. लेकिन एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन   लोगों के उत्साह पर पानी फेरने का काम कर रहा है. नए वैरिएंट के चलते शेयर बाजार हर रोज औंधे मुंह गिरता जा रहा है. निवेशकों को बीचे कुछ दिनों में भारी नुकसान हो चुका है. लेकिन बाजार में आई गिरावट उन निवेशकों को निवेश का मौका देती है जो तेजी का फायदा उठाने से चूक गए हैं. आप भी इसे अवसर मानकर निवेश की तैयार कर सकते हैं. वैसे भी बाजार में जब बड़े गिरावट की आशंका हो तो ब्लूचिप स्टॉक्स में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होता है. 

नए साल के मौके पर अगर आप म्यूचुअल फंड में Systematic Investment Plan(SIP) के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको ऐसे फंड्स में निवेश करना चाहिये जो Large Cap Funds हों. क्योंकि ये फंड्स बाजार के दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स में ही निवेश करते हैं. अगर कोरोना के नए वैरिएंट के चलते कोई गिरावट भी आई तो Large Cap Funds पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और रिकवरी हुई तो सबसे तेज रिकवरी इन्हीं फंड्स में होगी. 

नए साल पर म्यूचुअल फंड ( Mutual Funds ) के Large Cap Funds में  Systematic Investment Plan (SIP) के जरिए निवेश कर अपने लिये फाइनैंशियल प्लानिंग कर सकते हैं और अपने लिये बहुत सारा पैसा बना सकते हैं. हम आपके लिये ऐसे ही पांच बेहतरीन Large Cap Funds लेकर आए हैं, जिसमें आप Systematic Investment Plan(SIP) के जरिये निवेश कर सकते हैं. 

आइए डालते हैं ऐसे पांच  Large Cap Funds पर नजर 

1. Axis BlueChip Fund - Direct Plan 

Axis BlueChip Fund- Direct Plan  बेहतरीन  Large Cap Funds में से एक है. बीते तीन सालों में इस फंड ने निवेशकों को 19.10 फीसदी सलाना औसतन रिटर्न दिया है. और 2013 से फंड लॉन्च होने के बाद से इसने 16.78 फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है. 

  • 1 साल में Axis BlueChip Fund ने 19.51 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 3 सालों में इस फंड ने 19.10 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 5 सालों में फंड ने 20.98 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
  • 20 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 49.36 रुपये प्रति यूनिट है. 

2. Invesco Large Cap Fund - Direct Plan

Invesco Large Cap Fund - Direct Plan भी बेहतरीन Large Cap Funds में से एक माना जाता है. जब से फँड लॉन्च हुआ है तब से इसने 15.83 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है. 

  • 1 साल में Invesco Large Cap Fund - Direct Plan ने 30.45 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 3 सालों में इस फंड ने 18.01 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 5 सालों में फंड ने 17.27 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
  • 20 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 49.03 रुपये प्रति यूनिट है. 

3. Mirae Asset Large Cap Fund - Direct Plan 

Mirae Asset Large Cap Fund की गिनती भी टॉप  Large Cap Funds में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही 17.70  फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है. 

  • 1 साल में Mirae Asset Large Cap Fund ने 24.23 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 3 सालों में इस फंड ने 17 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 5 सालों में फंड ने 18 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
  • 20 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 81.81 रुपये प्रति यूनिट है. 

4.Kotak Bluechip Fund - Direct Plan

Kotak Bluechip Fund - Direct Plan की गिनती भी टॉप  Large Cap Funds में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही करीब 15.13 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

  • 1 साल में Kotak Bluechip Fund - Direct Plan ने  26.01 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 3 सालों में इस फंड ने 18.67  फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 5 सालों में फंड ने 17.14 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
  • 20 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 395.38 रुपये प्रति यूनिट है. 

5. BNP Paribas Large cap Fund - Direct Plan 

 BNP Paribas Large cap Fund - Direct Plan ने भी हाल के वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस फंड ने एक साल में करीब 21.02 फीसदी का रिटर्न दिया है और लॉन्च से बाद से औसतन इस फंड ने 15.67 फीसदी का रिटर्न दिया है.  

1 साल में  BNP Paribas Large cap Fund - Direct Plan ने 21.02 फीसदी का रिटर्न दिया है.3 सालों में इस फंड ने 18.22 फीसदी का रिटर्न दिया है.5 सालों में फंड ने 17.70 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.20 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 147.46 रुपये प्रति यूनिट है. 

(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)