चीन के अरबपति जैक मा की अगुवाई वाले एंट ग्रुप वित्तीय रेगुलेशन के मुताबिक स्टॉक मार्केट में आने को तैयार है. चीन के केंद्रीय बैंक गवर्नर ने संकेत दिए कि एंट ग्रुप का स्टॉक मार्केट के लिए दरवाजा खुला रहेगा. हांगकांग और शंघाई में शेयर कारोबार नवंबर 2020 में शुरू किया गया था.


दिग्गज चीनी फिनटेक कंपनी एंट ग्रुप ने शेयर कारोबार से करीब 34 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा था. बैंक गवर्नर गैंग यी ने सुझाव दिया है कि एंट ग्रुप की शेयर बाजार लिस्टिंग पर अनुकूल परिस्थितियों में पुनर्विचार किया जा सकता है.


गौरतलब है कि चीन तकनीक की दिग्गज कंपनी एंट ग्रुप को $ 34.4 बिलियन मूल्य के शेयर्स को मार्केट में सेट करने से पहले ही अचानक रोक दिया गया था. बता दें शंघाई और हांगकांग में लिस्टिंग के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट डेब्यू होगा.


एंट चीन की सबसे बड़ी पेमेंट ऐप अली पे का संचालन करता है. चीन की दो ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज में से यह एक है. बता दें 730 मिलियन से अधिक मंथली उपयोगकर्ता है. कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी मनी मार्केट चलाने के साथ ही अपने यूजर्स के लिए क्रेडिट रेटिंग सिस्टम और सीसेम क्रेडिट चलाता है.


एंट ग्रुप और अलीबाबा के संस्थापक जैक मा पहले से ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे. डबल-लिस्टिंग से गुजरने के बाद उनका शुद्ध मूल्य बढ़ा है. शंघाई और हांगकांग एक्सचेंज में एंट ग्रुप खुद को सूचीबद्ध करेगा.