Ambani Family: अंबानी परिवार (Ambani Family) ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) को 2.51 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया है. अयोध्या में सोमवार को रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह के लिए हजारों गणमान्य व्यक्तियों में अंबानी परिवार भी शामिल था. अंबानी परिवार की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, अयोध्या का पवित्र राम मंदिर देश के लिए सांस्कृतिक महत्त्व रखता है. इसलिए हमारा परिवार मंदिर में छोटा सा योगदान देना चाहता है. 


प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूरे परिवार के साथ शामिल हुए मुकेश अंबानी 


रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया था. इसके अलावा उनके बेटे आकाश अपनी पत्नी श्लोका, अनंत अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट और बेटी ईशा अपने पति आनंद पीरामल के साथ वहां मौजूद थीं. नीता अंबानी ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कहा कि यह अभूतपूर्व अनुभव है. मैं यहां आकर बेहद खुश हूं. हमें अपनी भारतीय संस्कृति एवं परंपरा पर गर्व है. यही भारत है. 


अंबानी बोले बदलते हुए भारत को देखना अभूतपूर्व 


देश के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बदलते हुए भारत को देखने का यह मौका हमें मिला है. मुझे यहां होने से अभूतपूर्व अनुभव हुआ है. हम अपनी ओर से एक छोटा सा योगदान दे रहे हैं. अंबानी परिवार के अलावा स्टेट गेस्ट लिस्ट में 506 लोगों के नाम शामिल थे. इनमें दिग्गज राजनेता, उद्योगपति, बॉलीवुड स्टार्स, खिलाड़ी, राजनयिक, जज एवं पुजारी शामिल हुए थे.


84 सेकेंड के अभिजीत मुहूर्त में पीएम मोदी ने की प्राण प्रतिष्ठा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विधिवत पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संपन्न किया. इस पूरे कार्यक्रम को देश भर में लाइव टेलीकास्ट किया गया. उन्होंने राम मंदिर में सभी अनुष्ठान पूरे किए. रामलला (Ram Lalla) की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में की गई. यह मुहूर्त सिर्फ 84 सेकेंड के लिए था. 


ये भी पढ़ें 


Ram Mandir Ayodhya: सोना-चांदी और हीरे-जवाहरात से सजे हैं रामलला के आभूषण एवं कपड़े, जानिए किसने किया इन्हें तैयार