Amazon 10-Minute Delivery Service: जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन ने अपने 10-मिनट डिलीवरी सर्विस को लॉन्च का दिया है.  पहले बेंगलुरु और दिल्ली में लॉन्च होने के बाद अब मुंबई के कुछ हिस्सों में इसकी सेवा शुरू की गई. कंपनी ने कहा है कि देश के इन तीन शहरों में अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी के लिए 100 से भी ज्यादा माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर्स बनाए गए हैं. कंपनी की योजना साल के आखिर तक और 100 सेंटर्स बनाने की है. इसी के साथ अब अमेजन किराने के सामान से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज, होम अप्लायंसेस, बेबी आइटम्स की डिलीवरी महज 10 मिनट में करा रहा है.  

Continues below advertisement

बेंगलुरु में मिला शानदार रिस्पॉन्स 

Amazon India के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर समीर कुमार ने कहा, ''हमने जरूरतमंद चीजों की महज 10 मिनट में डिलीवरी कराने के लिए साल की शुरुआत में Amazon Now को बेंगलुरु में लॉन्च किया. हमें गजब का रिस्पॉन्स मिला. बीते कुछ महीनों में ऑडर्स में 25 परसेंट तक का उछाल आया है. Amazon Now यूज करने के बाद से प्राइम मेंबर्स ने तो अपनी शॉपिंग तीन गुना ज्यादा बढ़ा दी है. इस सफलता से प्रेरित होकर हमने 100 से ज्यादा माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर्स बनाए हैं और हमारा प्लान बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में और भी 100 सेंटर्स बनाने का है.'' अमेजन ने कहा कि आने वाले महीनों में उसकी क्विक कॉमर्स सेवा का विस्तार दूसरे शहरों में भी किया जाएगा. 

क्या होते हैं माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर्स?

बता दें कि माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर्स छोटे-छोटे गोदाम होते हैं, जिनमें सामान रखे जाते हैं. ये शहर के अलग-अलग इलाकों में बनाए जाते हैं. यहीं से सामान पैक होकर आपके घर तक पहुंचता है. अब से अगर आपको अमेजन के ऐप पर शॉपिंग करने के दौरान '10 mins' का आइकॉन दिखे, तो समझ जाइएगा कि यह सामान ऑर्डर करने के 10 मिनट के अंदर डिलीवर होगा. कंपनी का कहना है कि हाई-टेक इन्वेंटरी सिस्टम से लैस इन सेंटरों से लोकल लेवल पर लोगों की जरूरतें पूरी होंगी. उन्हें चंद मिनटों में अपने जरूरत का सामान मिल जाएगा.

Continues below advertisement

10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स की सेम डे डिलीवरी 

Amazon Now पर आपको रोजमर्रा काम आने वाली चीजों से लेकर और भी कई सामान मिल जाएंगे, जिनमें सब्जियों से लेकर पेट केयर तक की चीजें शामिल हैं. कुछ प्रोडक्ट्स की डिलीवरी 10 मिनट में ही करा दी जाएगी. इसके अलावा 40,000+ प्रोडक्ट्स कुछ घंटों में, जबकि 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स उसी दिन और 40 लाख से अधिक प्रोडक्ट्स की डिलीवरी अगले दिन तक कराई जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें: 

पहले GST में छूट, अब सस्ता होगा बसों का किराया; जानें कितनी कम हो जाएगी कीमत?