नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने अपने बेस रेट व मानक प्रधान उधारी दर( बीपीएलआर) में 0.45 फीसदी या 45 आधार अंक की कटौती की है. इससे बैंक के कर्जदारों की ईएमआई में कमी आएगी.


बैंक ने शेयर बाजार को बताया है, ‘बैंक की संपत्ति जवाबदेही प्रबंधन समिति ने बेस रेट और बीपीएलआर में 45 आधार अंकों की कटौती का फैसला किया है.’ बैंक का बेस रेट अब 9.60 फीसदी से कम होकर 9.15 फीसदी और बीपीएलआर 13.85 फीसदी से कम होकर 13.40 फीसदी पर आ गयी है. इस तरह बैंक के सभी तरह के लोन और लैंडिंग रेट सस्ते हो जाएंगे.


बैंक ने कहा कि संशोधित दरें दो अप्रैल से लागू होंगी. लिहाजा 2 अप्रैल से बैंक के नए रेट पर ग्राहकों को लोन मिल पाएगा. इसके बाद बैंक के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जैसे लोन की ब्याज दरें


आने वाली 5 अप्रैल को रिजर्व बैंक अपनी क्रेडिट पॉलिसी का एलान करेगा. हालांकि इस बार बैंकर्स और ट्रेडर्स को रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई कटौती होने की गुंजाइश नजर नहीं आती है. इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव न आने के चलते बैंकों के जरिए भी ब्याज दरों में किसी तरह की गिरावट करने की उम्मीद नहीं दिख रही है.


दरअसल आरबीआई पहले भी कई बार ये कह चुका है कि बैंक आरबीआई की नीतिगत दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक नहीं पहुंचा रहे हैं और बैंकों को अपने कर्ज सस्ते करने की जरूरत है.