Alibaba Paytm Investment Selling: ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले मोबाइल ऐप पेटीएम (Paytm) कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चीन की कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में अपनी बची हुई सीधी हिस्सेदारी को बेच दिया है. अलीबाबा की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि, पेटीएम में करीब 13 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की हिस्सेदारी बिक्री का सौदा हुआ है. जानें क्या है पूरा मामला...


इतने करोड़ रुपये में बेची हिस्सेदारी 


अलीबाबा ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि, पेटीएम में अपनी शेष 3.16 प्रतिशत की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी जो कि लगभग 13,600 करोड़ रुपये थी, को बेच दिया है. इस सौदे के साथ अलीबाबा ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेच दिया है. 


पिछले साल भी बेची थी हिस्सेदारी 


इससे पहले भी दिसंबर 2022 तक, अलीबाबा की पेटीएम में 6.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. उसने जनवरी में इसमें 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी. बाकी 3.16 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री का सौदा शुक्रवार (10 फरवरी) को हो गया है. अलीबाबा के अलावा, इसकी समूह कंपनी एंट फाइनेंशियल (Ant Financial) की पेटीएम में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस सौदे में पेटीएम और अलीबाबा को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था.


इन कंपनियों में बेची हिस्सेदारी


चीनी कंपनी अलीबाबा ने जोमैटो (Zomato) और बिग बॉस्केट (BigBasket) में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी. अलीबाबा पेटीएम के शुरुआती निवेशकों में शामिल है. इस डील के बाद अलीबाबा के भारत से बाहर जाने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. 


पेटीएम के घाटे में आई कमी 


पिछले साल 2022 की दिसंबर तिमाही में पेटीएम ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके चलते पेटीएम के घाटे में कमी आई, और उसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. पेटीएम कंपनी ने अभी 3 फरवरी 2022 को अक्टूबर-दिसंबर 2022 के नतीजे जारी किए थे. इसके बाद से 9 फरवरी तक पेटीएम करीब 34 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था. इससे पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में 9 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है.


ये भी पढ़ें- Adani को झटकाः मूडीज ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों की रेटिंग बदली, स्टेबल से निगेटिव की, जानें वजह