नई दिल्लीः खबरें आईं थी कि चीन के तीसरे सबसे अमीर इंसान और अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. हालांकि अलीबाबा की तरफ से इस खबर का खंडन किया गया है और कहा गया है कि जैक मा रिटायर नहीं होने वाले हैं. खबरों के मुताबिक कहा जा रहा था कि जैक मा बिल गेट्स की तरह ही अपने नाम से फाउंडेशन शुरू करना चाहते हैं जो शिक्षा पर केंद्रित होगा. 54 साल के जैक का कुल नेटवर्थ 2.88 लाख करोड़ रुपये है.

जानें चीन के तीसरे सबसे अमीर शख्स जैक मा के जीवन के बारे में

तंगहाली में गुजरा है जैक का बचपन

जैक मा का जन्म चीन में जेजिआंग राज्य के हन्हाजु गांव में हुआ था. जैक मा का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है, इनके माता पिता गाना गाकर कहानियां सुनाने का काम करते थे. जैक को बचपन से ही अंग्रेजी सीखने की बहुत इच्छा थी इसलिए वे गांव के पास में घूमने आने वाले विदेशी पर्यटकों के पास जाया करते थे. वे खाली वक्त में इन सैलानियों को गाइड भी करते थे इससे इनकी इनकम भी हो जाती थी. जैक ने 9 सालों तक यही काम किया.

हौसले की मिसाल है जैक मा का जीवन

जैक ने तीन बार विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा दी और तीनों बार वो फेल हो गए. इसके बाद जैक मा ने हंजाऊ टीचर्स इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया यहां से वे अंग्रेजी में ग्रेजुएट हो गए. जैक के जीवन की तकलीफे यहीं खत्म नहीं हुई इसके बाद इन्होंने 30 अलग-अलग जगह नौकरी के लिए आवेदन किया पर ये सफल नहीं हुए. KFC जब पहली बार जैक के शहर में आया तो 24 लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया. इनमें से  23 लोगों का चयन हो गया पर जैक यहां भी फेल हो गए.

अमेरिका की यात्रा ने बदला जैक का जीवन 1995 में जब जैक अमेरिका गए तब उन्होंने पहली बार इंटरनेट की ताकत को देखा. यहां पर जैक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर "ugly" नाम की वेबसाइट बनाई. 1995 में जैक ने अपने कुछ दोस्तों साथ मिलकर एक कंपनी शुरू की इसका नाम "China Yellow Pages" रखा गया. 3 साल में इस कंपनी ने 8 लाख डॉलर का बिजनेस किया. इसके बाद जैक ने कभी अपने जीवन में पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1999 में जैक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अलीबाबा कंपनी की शुरुआत की. 5 लाख यूआन ने शुरू की गई अलीबाबा दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड में से एक है, आज दुनिया भर में अलिबाबा के 79 मिलियन सदस्य हैं. जैक ने 2013 में कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था.

जैक मा की उपलब्धियों की लिस्ट बेहद लंबी है

जैक को 2004 में China Central Television द्वारा Top 10 Business Leaders of the Year, 2005 में वर्ल्ड इकनोमिक फोरम ने Young Global Leader, 2007 में Businessperson of the Year, 2009 में टाइम मैगजीन ने विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह दी. 2013 में Hong Kong University of Science and Technology ने जैक को डॉक्टरेट की उपाधि दी. 2015 में The Asian Awards में Entrepreneur of the Year चुना गया.

जैक का जीवन ही लोगों के लिए संदेश है

जैक अपने जीवन में तड़क-भड़क से दूर रहते हैं. जैक हमेशा प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और गरीबी उन्मूलन के लिए काम करते रहते हैं, इसके लिए उन्हे Asia’s Heroes of  Philanthropy से भी नवाजा गया था. जैक ने एक बार कहा था कि सीईओ बनने बेहतर है शिक्षक बनना.