Akasa Air Plane Purchase: देश में सबसे सस्ती एयरलाइन सुविधा देने वाली कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अब अकासा एयर अपने बेड़े में नए जेट विमानों को शामिल करने की योजना बना रही है. अकासा एयर को देश में एयर सर्विस शुरू किये कुल 200 दिन ही हुए है. साथ ही कंपनी बाजार में 2.3 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी हासिल कर चुकी है. इससे पहले अकासा एयर ने 72 बोइंग नैरो-बॉडी एयरक्राप्ट का ऑर्डर दे दिया है. जानिए क्या है नया अपडेट...


एक और बड़ा ऑर्डर देने को तैयारी


देश की युवा और उभरती विमानन कंपनी अकासा एयर के पास वर्तमान में यात्रियों को ले जाने वाले 17 बोइंग-737 मैक्स मॉडल के विमान मौजूद है. कंपनी का टारगेट है कि, उसके पास साल 2027 तक 72 बोइंग जेट विमान हो जाए. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद घरेलू हवाई यात्रा में काफी तेजी देखने को मिली है. जिसका फायदा अकासा एयर को भी हुआ है. महामारी के बाद अकासा एयर एक बड़े जेट विमान के ऑर्डर देने की योजना बना रही है, जो और भी बड़ा होगा.


अंतरराष्ट्रीय सर्विस टारगेट 


भारतीय विमानन मानदंडों के अनुसार, अकासा एयर को अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Label) पर जाने के लिए अपने बेड़े में 20 जेट विमानों की आवश्यकता पड़ने वाली है. और यह अगले 3 महीनों में 3 नए हवाई जहाज जोड़कर इसे हासिल कर लेगा. कोरोना के बाद अब दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार देखा जा रहा है. 


कंपनी ने दी जानकारी 


कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने रॉयटर्स को इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, "इस साल के अंत से पहले हम एक और विमान ऑर्डर देने जा रहे हैं, जो हमारे द्वारा दिए गए 72 विमानों के ऑर्डर से काफी बड़ा होगा. अकासा एयर इस साल नए नैरोबॉडी जेट के लिए पर्याप्त रूप से बड़ा ऑर्डर दे सकती है. ऑर्डर की योजना भारत में यात्रा की मांग के रूप में आई है, जिसमें COVID-19 के बाद एक तेज बदलाव देखा जा रहा है. 


500 विमानों का दिया ऑर्डर 


वही इससे पहले देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने करीब 500 विमानों का ऑर्डर दे दिया है. गो फस्र्ट ने 72 फ्लाइट खरीदने का ऑर्डर दिया है और विस्तारा बोइंग कंपनी से 17 विमान खरीदने वाली है. इस तरह ये एयरलाइन कंपनियां करीब 1,115 नए विमान खरीदने वाली हैं. मालूम हो कि साल 2022 की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 22 नए विमान खरीदे, जिसके बाद इंडिगो के कुल विमानों की संख्या 300 हो गई है. इंडिगो ने जानकारी दी है कि कंपनी ने नए 500 विमानों का ऑर्डर दे दिया है.


एयर इंडिया ने दिया ऑर्डर 


एयर इंडिया ने दो साल पहले निजीकरण के साथ शुरू हुई प्रक्रिया के तहत 840 विमानों का यह ऑर्डर दिया है. इस ऑर्डर के तहत अगले दशक में एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदे जाएंगे, जबकि इसमें 370 विमान खरीदने का विकल्प शामिल है.


ये भी पढ़ें-


TRAI Guidelines: ट्राई ने फर्जी टेलीमार्केटर्स पर लिया बड़ा एक्शन, टेलिकॉम कंपनियों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी